{"_id":"6962a869b31a284623054bf9","slug":"watchmans-body-found-in-garden-murder-suspected-bijnor-news-c-27-1-smrt1007-169596-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: बाग में मिला चौकीदार का शव, हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: बाग में मिला चौकीदार का शव, हत्या की आशंका
विज्ञापन
विज्ञापन
राजा का ताजपुर। ग्राम बिडरा में आम-अमरुद के बाग की रखवाली करने वाले रतन सिंह (60) का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव बाग में पड़ा मिला। परिजनों का रोल रोकर बुरा हाल है। परिवार वालों ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
थाना नूरपुर क्षेत्र के ग्राम तेलीपुरा निवासी रतन सिंह ग्राम बिडरा निवासी प्रमोद कुमार के आम और अमरूद के बाग की लगभग एक वर्ष से रखवाली करता था। बाग गांव के ही पास है, बाग में झोंपड़ी डालकर रहने वाले रत्न सिंह दो दिनों से खाना खाने के लिए घर नहीं आए। शनिवार को रत्न सिंह का बेटा हेमराज बाग में देखने पहुंचा। बाग में बनी झोपड़ी से करीब सौ मीटर दूर रत्न सिंह का शव पड़ा मिला। शव को देख हेमराज की चीख निकली तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हेमराज ने तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है। सीओ देशदीपक ने बताया कि हाथ पर जले हुए का निशान है। पास में ही तार-बाड़ का तार था, जिसमें दौड़ने वाले करंट लगने से मौत होने अनुमान है। फिर भी मौत की सही वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगी।ग
Trending Videos
थाना नूरपुर क्षेत्र के ग्राम तेलीपुरा निवासी रतन सिंह ग्राम बिडरा निवासी प्रमोद कुमार के आम और अमरूद के बाग की लगभग एक वर्ष से रखवाली करता था। बाग गांव के ही पास है, बाग में झोंपड़ी डालकर रहने वाले रत्न सिंह दो दिनों से खाना खाने के लिए घर नहीं आए। शनिवार को रत्न सिंह का बेटा हेमराज बाग में देखने पहुंचा। बाग में बनी झोपड़ी से करीब सौ मीटर दूर रत्न सिंह का शव पड़ा मिला। शव को देख हेमराज की चीख निकली तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हेमराज ने तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है। सीओ देशदीपक ने बताया कि हाथ पर जले हुए का निशान है। पास में ही तार-बाड़ का तार था, जिसमें दौड़ने वाले करंट लगने से मौत होने अनुमान है। फिर भी मौत की सही वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगी।ग