{"_id":"6962abbad2bc2ef66802a6ae","slug":"a-large-industrial-area-will-be-established-bijnor-news-c-27-1-bij1027-169582-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: बड़े औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना होगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: बड़े औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना होगी
विज्ञापन
बिजनौर क्लब में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के कार्यक्रम को संबोधित करते प्रंभारी मंत्री कपिल द
विज्ञापन
बिजनौर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) की ओर बिजनौर क्लब में उद्यमी संवाद एवं समाधान कार्यक्रम हुआ। उद्यमियों ने बड़े औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना, कांवड़ यात्रा अवधि में औद्योगिक परिवहन की समस्या सहित अन्य मुद्दे पर पर सहमति बनी। कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि बिजनौर में उद्योग, पर्यटन एवं कौशल विकास को एकीकृत दृष्टिकोण से आगे बढ़ाया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार उद्योगों के विकास, कौशल उन्नयन, निवेश प्रोत्साहन एवं रोजगार सृजन के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। डीएम जसजीत कौर ने उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने उद्यमियों को प्रशासनिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता, त्वरित समाधान एवं प्रभावी समन्वय का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि उद्योगों के विकास में जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा। जिले में राज्य/राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे उपयुक्त स्थान पर वृहत औद्योगिक क्षेत्र/एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप की स्थापना की आवश्यकता पर सहमति बनी, जिससे बड़े निवेश, औद्योगिक विस्तार एवं व्यापक रोजगार सृजन को गति मिले। वहीं, औद्योगिक वाहनों को परिवहन छूट, वैकल्पिक मार्ग, समयबद्ध पास व्यवस्था, एक व्यावहारिक कार्ययोजना तैयार किए जाने पर सहमति बनी।
इसके अलावा जिले में विदुरकुटी, अमानगढ़ वन क्षेत्र एवं अन्य धार्मिक, ऐतिहासिक स्थलों के विकास पर विशेष जोर दिया गया। स्थानीय युवाओं के लिए उद्योग-आधारित कौशल प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना, एमएसएमई इकाइयों से जोड़कर रोजगार सृजित करने पर बल दिया।
आईआईए चेयरमैन अवनीश अग्रवाल, सचिव दीपक अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के संवादात्मक मंच उद्योग एवं प्रशासन के बीच सेतु का कार्य करते हैं। बिजनौर को एक सशक्त औद्योगिक एवं पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने में सहायक सिद्ध होंगे। कार्यक्रम का संचालन आईआईए डिविजनल चेयरमैन विकास अग्रवाल ने किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बॉबी, नगर अध्यक्ष अंकुर गौतम, महिला आयोग सदस्य संगीता जैन अग्रवाल, प्रतीक जैन, हरजिंदर कौर, विनय राणा, पारस अग्रवाल, महेश अग्रवाल,आशीष जैन आदि मौजूद रहे।ी
Trending Videos
मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार उद्योगों के विकास, कौशल उन्नयन, निवेश प्रोत्साहन एवं रोजगार सृजन के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। डीएम जसजीत कौर ने उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने उद्यमियों को प्रशासनिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता, त्वरित समाधान एवं प्रभावी समन्वय का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि उद्योगों के विकास में जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा। जिले में राज्य/राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे उपयुक्त स्थान पर वृहत औद्योगिक क्षेत्र/एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप की स्थापना की आवश्यकता पर सहमति बनी, जिससे बड़े निवेश, औद्योगिक विस्तार एवं व्यापक रोजगार सृजन को गति मिले। वहीं, औद्योगिक वाहनों को परिवहन छूट, वैकल्पिक मार्ग, समयबद्ध पास व्यवस्था, एक व्यावहारिक कार्ययोजना तैयार किए जाने पर सहमति बनी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा जिले में विदुरकुटी, अमानगढ़ वन क्षेत्र एवं अन्य धार्मिक, ऐतिहासिक स्थलों के विकास पर विशेष जोर दिया गया। स्थानीय युवाओं के लिए उद्योग-आधारित कौशल प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना, एमएसएमई इकाइयों से जोड़कर रोजगार सृजित करने पर बल दिया।
आईआईए चेयरमैन अवनीश अग्रवाल, सचिव दीपक अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के संवादात्मक मंच उद्योग एवं प्रशासन के बीच सेतु का कार्य करते हैं। बिजनौर को एक सशक्त औद्योगिक एवं पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने में सहायक सिद्ध होंगे। कार्यक्रम का संचालन आईआईए डिविजनल चेयरमैन विकास अग्रवाल ने किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बॉबी, नगर अध्यक्ष अंकुर गौतम, महिला आयोग सदस्य संगीता जैन अग्रवाल, प्रतीक जैन, हरजिंदर कौर, विनय राणा, पारस अग्रवाल, महेश अग्रवाल,आशीष जैन आदि मौजूद रहे।ी