{"_id":"6962a9d2196367a3000ebb1c","slug":"the-young-woman-who-was-kidnapped-from-bihar-was-found-at-a-brick-kiln-in-patherwa-kushinagar-news-c-205-1-deo1003-152460-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: बिहार से अगवा की गई युवती पटहेरवा के ईंट-भट्ठे पर मिली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: बिहार से अगवा की गई युवती पटहेरवा के ईंट-भट्ठे पर मिली
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Sun, 11 Jan 2026 01:04 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
उजारनाथ। बिहार से अपहृत युवती को नवादा पुलिस ने पटहेरवा के एक ईंट-भट्ठे से बरामद किया। कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद टीम युवती को साथ ले गई। पुलिस के अनुसार तीन माह पूर्व उसका अपहरण गांव के ही एक युवक ने किया था। इस मामले में युवती के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
नवादा जिले के पकड़ी बरवा थाने के एक गांव निवासी विकास मांझी के खिलाफ युवती के पिता ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। नवादा बिहार से पुलिस टीम पहले राजस्थान गई थी। वहां उसे पता चला कि आरोपित युवक, युवती के साथ पटहेरवा के गांव मठिया स्थित एक ईंट भट्ठा पर अपने पिता शैलेंद्र मांझी पास चला गया है। उसके बाद पटहेरवा आई बिहार पुलिस ईंट भट्ठे पर युवक के पिता के पास पहुंची। यहां युवक का पिता चार माह से ईंट बनाने का कार्य करता है। टीम ने आरोपित युवक सहित युवती को बरामद कर लिया और अपने साथ लेकर नवादा चली गई।
Trending Videos
नवादा जिले के पकड़ी बरवा थाने के एक गांव निवासी विकास मांझी के खिलाफ युवती के पिता ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। नवादा बिहार से पुलिस टीम पहले राजस्थान गई थी। वहां उसे पता चला कि आरोपित युवक, युवती के साथ पटहेरवा के गांव मठिया स्थित एक ईंट भट्ठा पर अपने पिता शैलेंद्र मांझी पास चला गया है। उसके बाद पटहेरवा आई बिहार पुलिस ईंट भट्ठे पर युवक के पिता के पास पहुंची। यहां युवक का पिता चार माह से ईंट बनाने का कार्य करता है। टीम ने आरोपित युवक सहित युवती को बरामद कर लिया और अपने साथ लेकर नवादा चली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन