{"_id":"6962a99771fe6335bf08f323","slug":"thieves-broke-the-locks-of-four-flats-stole-jewellery-and-cash-from-one-flat-rewari-news-c-198-1-rew1001-231867-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: चोरों से 4 फ्लैटों के ताले तोड़े, एक फ्लैट से जेवर व नकदी चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: चोरों से 4 फ्लैटों के ताले तोड़े, एक फ्लैट से जेवर व नकदी चोरी
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sun, 11 Jan 2026 01:03 AM IST
विज्ञापन
एसेंशियल सोसाइटी में ताला तोड़ते कैमरे में कैद हुआ चोर
विज्ञापन
भिवाड़ी। भिवाड़ी बाईपास पर स्थित एसेंशियल सोसाइटी में चोरों ने चार बंद फ्लैटों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोर दिखाई दे रहे हैं। चोर फ्लैटों के ताले तोड़ते हुए साफ नजर आ रहे हैं।
सोसाइटी के फ्लैट नंबर सीए-33 में किराये पर रह रहीं अनुराधा शर्मा ने बताया कि उनके पति आशीष शर्मा नेपाल में कार्य करते हैं, जबकि वह स्वयं 30 दिसंबर से अपने गांव मामडिया ठेठर (रेवाड़ी) में गई थीं। शनिवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे सोसाइटी के मेंटेनेंस ऑफिस से उनके मोबाइल पर फोन आया कि उनके फ्लैट में चोरी हो गई है।
उन्होंने भिवाड़ी पहुंचकर फ्लैट की जांच की तो ताला टूटा हुआ मिला और पूरा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने फ्लैट से 4 सोने की अंगूठियां, 4 चांदी की अंगूठियां, 1 जोड़ी चांदी की पायल, 5 जोड़ी बिछिया वाली पुरानी पायल, 2 जोड़ी सोने के कान के कुंडल, 1 सोने का मंगलसूत्र, 1 सोने का ओम लॉकेट, करीब 15 चांदी के सिक्के, 2 लक्ष्मी-गणेश जी की छोटी मूर्तियां, करीब 5 हजार नगद, बच्चों के गुल्लक और मंदिर की गुल्लक में रखे कुछ पैसे व कपड़े सहित अन्य सामान चुरा लिए।
गनीमत रही कि अन्य तीन फ्लैटों में चोर ताले तोड़ने के बाद भी कोई सामान नहीं ले जा सके। पुलिस ने अनुराधा शर्मा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। जांचकर्ता सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटे हैं।
Trending Videos
सोसाइटी के फ्लैट नंबर सीए-33 में किराये पर रह रहीं अनुराधा शर्मा ने बताया कि उनके पति आशीष शर्मा नेपाल में कार्य करते हैं, जबकि वह स्वयं 30 दिसंबर से अपने गांव मामडिया ठेठर (रेवाड़ी) में गई थीं। शनिवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे सोसाइटी के मेंटेनेंस ऑफिस से उनके मोबाइल पर फोन आया कि उनके फ्लैट में चोरी हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने भिवाड़ी पहुंचकर फ्लैट की जांच की तो ताला टूटा हुआ मिला और पूरा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने फ्लैट से 4 सोने की अंगूठियां, 4 चांदी की अंगूठियां, 1 जोड़ी चांदी की पायल, 5 जोड़ी बिछिया वाली पुरानी पायल, 2 जोड़ी सोने के कान के कुंडल, 1 सोने का मंगलसूत्र, 1 सोने का ओम लॉकेट, करीब 15 चांदी के सिक्के, 2 लक्ष्मी-गणेश जी की छोटी मूर्तियां, करीब 5 हजार नगद, बच्चों के गुल्लक और मंदिर की गुल्लक में रखे कुछ पैसे व कपड़े सहित अन्य सामान चुरा लिए।
गनीमत रही कि अन्य तीन फ्लैटों में चोर ताले तोड़ने के बाद भी कोई सामान नहीं ले जा सके। पुलिस ने अनुराधा शर्मा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। जांचकर्ता सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटे हैं।