{"_id":"6962aea5beaa38b9ea005e43","slug":"bseb-sought-report-on-board-examination-centres-rewari-news-c-198-1-rew1001-231880-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: बीएसईएच ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों की मांगी रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: बीएसईएच ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों की मांगी रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sun, 11 Jan 2026 01:25 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रेवाड़ी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) ने वार्षिक परीक्षा की तैयारियों को लेकर परीक्षा केंद्रों से संबंधित रिपोर्ट देने के लिए स्मरण-पत्र जारी किया है। साथ ही परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर वहां सुविधाओं का जायजा लेने का निर्देश दिया गया है।
बोर्ड सचिव की ओर से जारी स्मरण-पत्र में स्पष्ट किया गया है कि इससे पहले 8 दिसंबर 2025 को परीक्षा केंद्रों की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए पत्र जारी किया गया था लेकिन निर्धारित समय सीमा के बावजूद अभी तक कई जिलों से रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। इससे वार्षिक परीक्षा-2026 के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची तैयार करने में बाधा उत्पन्न हो रही है।
पत्र में जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने जिलों में प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों का भौतिक निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।
विशेष रूप से यह बताया गया है कि परीक्षा केंद्र ऐसे स्थानों पर होने चाहिए, जहां गाड़ियां आसानी से पहुंच सकें और आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। जिन विद्यालय भवनों तक पहुंच मार्ग संकरा है या परिवहन की सुविधा उपयुक्त नहीं है, उनकी स्पष्ट रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
परीक्षा केंद्र के लिए यह है गाइडलाइन
बोर्ड ने यह भी कहा है कि जो विद्यालय परीक्षा केंद्र के लिए उपयुक्त नहीं पाए जाते हैं, उनके स्थान पर जिला मुख्यालय या जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर की परिधि में स्थित ऐसे राजकीय या मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों का चयन किया जाए, जिन्हें हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त हो। ऐसे विद्यालयों के प्रधानाचार्य या मुख्याध्यापक से विद्यालय भवन निरीक्षण प्रपत्र भरवाकर रिपोर्ट संलग्न करने के निर्देश दिए गए हैं। केंद्रों तक आसान पहुंच, पर्याप्त कक्ष, बिजली-पानी, शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाओं का होना अनिवार्य है।
-
एक सप्ताह के भीतर भेजने के निर्देश
बोर्ड ने यह भी साफ किया है कि सभी जिलों को यह रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर ई-मेल के माध्यम से बोर्ड कार्यालय भेजनी होगी। इसके लिए बोर्ड का आधिकारिक ई-मेल आईडी निर्धारित किया गया है। बोर्ड ने कहा कि यदि समय पर रिपोर्ट नहीं भेजी गई तो परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में कठिनाई आएगी, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित जिले की होगी।
Trending Videos
बोर्ड सचिव की ओर से जारी स्मरण-पत्र में स्पष्ट किया गया है कि इससे पहले 8 दिसंबर 2025 को परीक्षा केंद्रों की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए पत्र जारी किया गया था लेकिन निर्धारित समय सीमा के बावजूद अभी तक कई जिलों से रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। इससे वार्षिक परीक्षा-2026 के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची तैयार करने में बाधा उत्पन्न हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पत्र में जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने जिलों में प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों का भौतिक निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।
विशेष रूप से यह बताया गया है कि परीक्षा केंद्र ऐसे स्थानों पर होने चाहिए, जहां गाड़ियां आसानी से पहुंच सकें और आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। जिन विद्यालय भवनों तक पहुंच मार्ग संकरा है या परिवहन की सुविधा उपयुक्त नहीं है, उनकी स्पष्ट रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
परीक्षा केंद्र के लिए यह है गाइडलाइन
बोर्ड ने यह भी कहा है कि जो विद्यालय परीक्षा केंद्र के लिए उपयुक्त नहीं पाए जाते हैं, उनके स्थान पर जिला मुख्यालय या जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर की परिधि में स्थित ऐसे राजकीय या मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों का चयन किया जाए, जिन्हें हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त हो। ऐसे विद्यालयों के प्रधानाचार्य या मुख्याध्यापक से विद्यालय भवन निरीक्षण प्रपत्र भरवाकर रिपोर्ट संलग्न करने के निर्देश दिए गए हैं। केंद्रों तक आसान पहुंच, पर्याप्त कक्ष, बिजली-पानी, शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाओं का होना अनिवार्य है।
-
एक सप्ताह के भीतर भेजने के निर्देश
बोर्ड ने यह भी साफ किया है कि सभी जिलों को यह रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर ई-मेल के माध्यम से बोर्ड कार्यालय भेजनी होगी। इसके लिए बोर्ड का आधिकारिक ई-मेल आईडी निर्धारित किया गया है। बोर्ड ने कहा कि यदि समय पर रिपोर्ट नहीं भेजी गई तो परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में कठिनाई आएगी, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित जिले की होगी।