{"_id":"6962ae7599d9a7d5d70a885e","slug":"company-employee-hanged-himself-to-death-rewari-news-c-198-1-rew1001-231841-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: कंपनी कर्मी ने फंदा लगाकर दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: कंपनी कर्मी ने फंदा लगाकर दी जान
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sun, 11 Jan 2026 01:24 AM IST
विज्ञापन
मृतक सुजीत,
विज्ञापन
बावल (रेवाड़ी)। जलियावास गांव में उत्तर प्रदेश के इटावा निवासी कंपनी कर्मी सुजीत (24) ने अपने कमरे में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। एक माह पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसने सुसाइड नोट छोड़ा है जिसने लिखा है कि मैंने भाई से पांच हजार रुपये उधार लिए थे, उसे रुपये देकर उधारी चुका देना। मैं अपनी मर्जी से सुसाइड कर रहा हूं। किसी को परेशान नहीं करना।
सुजीत बावल की एक निजी कंपनी में काम करता था। वह छोटे भाई जयकुमार के साथ जलियावास गांव में किराये के कमरे में रहता था। दोनों भाई एक ही कंपनी में काम करते थे लेकिन उनकी ड्यूटी अलग-अलग शिफ्ट में थी।
एक भाई दिन की शिफ्ट में काम करता था जबकि दूसरा रात की शिफ्ट में। शुक्रवार शाम जयकुमार नाइट शिफ्ट में काम करने कंपनी में गया था जबकि सुजीत को शनिवार सुबह की शिफ्ट में जाना था।
शनिवार सुबह जब जयकुमार नाइट शिफ्ट पूरी कर कमरे पर लौटा तो देखा कि सुजीत का शव फंदे से लटका हुआ है। उसने परिवार के सदस्यों व पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, कमरे की जांच की और साक्ष्य जुटाए। इसके बाद शव को नीचे उतारा गया। वहीं, सुसाइड नोट में किसी प्रकार के दबाव, प्रताड़ना या विवाद का जिक्र नहीं किया गया है।
-
आत्महत्या के कारणों का नहीं चला पता
परिजनों और पुलिस को आत्महत्या के कारणों का अभी तक कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिल पाया है। जयकुमार ने बताया कि करीब एक माह पहले ही सुजीत की शादी हुई थी। शादी के बाद सुजीत ड्यूटी पर लौट आया था। उसकी पत्नी अभी गांव में ही रह रही थी। परिवार के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं, क्योंकि सुजीत के व्यवहार में किसी तरह की परेशानी या तनाव के संकेत नजर नहीं आए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Trending Videos
सुजीत बावल की एक निजी कंपनी में काम करता था। वह छोटे भाई जयकुमार के साथ जलियावास गांव में किराये के कमरे में रहता था। दोनों भाई एक ही कंपनी में काम करते थे लेकिन उनकी ड्यूटी अलग-अलग शिफ्ट में थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक भाई दिन की शिफ्ट में काम करता था जबकि दूसरा रात की शिफ्ट में। शुक्रवार शाम जयकुमार नाइट शिफ्ट में काम करने कंपनी में गया था जबकि सुजीत को शनिवार सुबह की शिफ्ट में जाना था।
शनिवार सुबह जब जयकुमार नाइट शिफ्ट पूरी कर कमरे पर लौटा तो देखा कि सुजीत का शव फंदे से लटका हुआ है। उसने परिवार के सदस्यों व पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, कमरे की जांच की और साक्ष्य जुटाए। इसके बाद शव को नीचे उतारा गया। वहीं, सुसाइड नोट में किसी प्रकार के दबाव, प्रताड़ना या विवाद का जिक्र नहीं किया गया है।
-
आत्महत्या के कारणों का नहीं चला पता
परिजनों और पुलिस को आत्महत्या के कारणों का अभी तक कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिल पाया है। जयकुमार ने बताया कि करीब एक माह पहले ही सुजीत की शादी हुई थी। शादी के बाद सुजीत ड्यूटी पर लौट आया था। उसकी पत्नी अभी गांव में ही रह रही थी। परिवार के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं, क्योंकि सुजीत के व्यवहार में किसी तरह की परेशानी या तनाव के संकेत नजर नहीं आए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।