सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rewari News ›   The minimum temperature reached 2.4 degrees, cold winds increased the chill.

Rewari News: न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री पहुंचा, सर्द हवा ने बढ़ाई ठिठुरन

संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी Updated Sun, 11 Jan 2026 01:28 AM IST
विज्ञापन
The minimum temperature reached 2.4 degrees, cold winds increased the chill.
भाड़ावास मार्ग पर सुबह 5 बजे छाया कोहरा। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। जिले में तापमान गिरने से ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री दर्ज किया गया है। इससे शनिवार की रात सबसे ठंड रही। सुबह घटना कोहरा छाया रहा और दृष्यता 10 मीटर दर्ज की गई। इसके चलते यातायात व्यवस्था प्रभावित रही। सुबह 11 बजे के बाद धूप भी निकली लेकिन सर्द हवा के चलते ठंड बरकरार रही।
Trending Videos

अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे एक दिन पहले अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। इस तरह न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

ठंड बढ़ने से सुबह और रात के समय कंपकंपी बढ़ गई है। लोग अलाव जलाकर और गर्म कपड़ों का सहारा लेकर ठंड से बचाव करते नजर आए। कोहरा के कारण सुबह के समय सड़क और रेल यातायात पर भी असर पड़ा।
कई स्थानों पर वाहन धीमी गति से चलते दिखाई दिए। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी सुबह के समय कोहरा और ठंड बढ़ने की संभावना जताई है।


शीतलहर और ठंड को लेकर हरियाणा सरकार ने एडवाइजारी जारी की है। डीसी अभिषेक मीणा ने आम नागरिकों से एडवाइजरी का पालन करते हुए सावधानी बरतने की अपील की है। डीसी ने बताया कि आमजन सावधानी बरत कर सर्दी से अपना व अपने पशुओं का बचाव कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि ठंड से बचने के लिए घर में हवा नहीं आने दें, दरवाजों तथा खिड़कियों को ठीक से बंद रखें, जितना हो सके घर के अंदर रहें और यात्रा से बचें। गर्म कपड़े पहनें ताकि ठंड बिल्कुल न लगे। खुद को सूखा रखें और पानी में भीगने से बचें। फेफड़ों को बचाने के लिए मास्क का प्रयोग करें।

ठंड से बचाव के लिए बरते यह सतर्कता :
ठंड से बचने के लिए टोपी या मफलर पहने। स्वास्थ्य वर्धक भोजन लें। विटामिन सी से भरपूर फल और सब्जियां खाएं। गर्म तरल पदार्थ नियमित रूप से पीएं, इससे ठंड से लड़ने के लिए शरीर की गर्मी बनी रहेगी। बुजुर्ग लोगों, नवजात शिशुओं तथा बच्चों का विशेष ध्यान रखें। जरूरत के अनुसार ही रूम हीटर का प्रयोग करें तथा रूम हीटर के प्रयोग के दौरान पर्याप्त हवा निकासी का प्रबंध रखें। बंद कमरों में कोयले को जलाना खतरनाक हो सकता है। शीतलहर के दौरान पशुधन को जीवन यापन के लिए अधिक भोजन की आवश्यकता होती है क्योंकि ऊर्जा की आवश्यकता बढ़ जाती है। रात के समय पशुओं के आवास को सभी तरफ से ढक दें ताकि ठंडी हवाओं के सीधे संपर्क में आने से बचाया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed