सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   NRI Woman Murder in Ludhiana Hit on head with baseball bat

NRI Woman Murder: सिर पर मारा बेसबॉल का डंडा, शव को कोयले डालकर जलाया... ऐसे मिटाए सबूत, पुलिस भी हैरान

संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Thu, 18 Sep 2025 07:56 AM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिका में रहने वाली भारतीय मूल की एनआरआई महिला रुपिंदर कौर पंधेर की गला दबा कर हत्या कर दी गई और शव को खुर्द बुर्द कर दिया गया। वारदात को अंजाम उसी व्यक्ति ने दिया जिसके पास रुपिंदर कौर पंधेर अमेरिका से आकर रहती थी।

NRI Woman Murder in Ludhiana Hit on head with baseball bat
हत्या (सांकेतिक) - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय मूल की अमेरिकी महिला रुपिंदर कौर की हत्या काफी शातिराना तरीके से की गई थी। पहले उसके सिर पर बेसबॉल के डंडे मारे गए और फिर कोयले रख कर शव को जला दिया। शव जलाने के बाद जो हड्डियां बचीं उन्हें एक बोरी में डाल कर एक सुए में फेंक दिया गया। कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी सुखजीत सिंह की निशानदेही पर घर से कुछ ही दूरी पर सुए से हड्डियां बरामद कर ली हैं। 
loader


यह भी पढ़ें: पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में बवाल: कोर्ट परिसर में चली तलवारें; बार सचिव से मारपीट... महिला वकील पर गंभीर आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन


आरोपी सुखजीत ने इस हत्याकांड को पचास लाख रुपये के साथ साथ विदेश में बैठे चरणजीत सिंह द्वारा उसे भी इंग्लैंड बुलाने के लालच में अंजाम दिया था। उसने अपनी प्लानिंग काफी अच्छे से की थी, लेकिन अपने बुने हुए जाल में फंस गया। पुलिस अब विदेश में बैठे चरणजीत को वहां से लाने की तैयारी में जुट गई है।

एनआरआई थाने में दर्ज थे कई केस

लुधियाना के डीसीपी रुपिंदर सिंह ने बताया कि एनआरआई महिला रुपिंदर कौर के खिलाफ एनआरआई थाने में मामले दर्ज थे और वह भगौड़ा थी। इंग्लैंड में रहने वाले चरणजीत सिंह के रुपिंदर कौर के साथ संबंध थे और वह उससे शादी करना चाहता था। 

आरोपी सुखजीत सिंह कोर्ट में बतौर टाइपिस्ट के तौर पर काम करता था और चरणजीत सिंह का अच्छा दोस्त भी था। चरणजीत सिंह ने रुपिंदर कौर को सुखजीत के साथ मिलाया था ताकि मामलों में उसकी मदद हो सके। इसके बाद चरणजीत सिंह विदेश चला गया। रुपिंदर कौर सुखजीत सिंह को पैसे भी देती थी। जब तक वह पैसे देती रही तब तक सब ठीक चलता रहा।

कुछ समय बाद चरणजीत सिंह ने रुपिंदर कौर से शादी करने के लिए मना कर दिया। रुपिंदर ने कहा कि उन लोगों ने उसका इस्तेमाल किया है वह इसका जवाब जरुर देगी। इसके बाद चरणजीत सिंह ने सुखजीत सिंह से कहा कि रुपिंदर कौर उनके लिए सिरदर्द बन जाएगी। अगर वह उसे मार देगा या मरवा देगा तो वह उसे पचास लाख रुपये भी देगा और उसे इंग्लैंड भी बुलवा लेगा। 

12 जुलाई को की थी हत्या

रुपिंदर कौर सुखजीत सिंह के साथ ही रहती थी। 12 जुलाई को आरोपी सुखजीत का परिवार किसी काम से बाहर गया था। पीछे से सुखजीत सिंह ने सिर पर बेसबॉल के डंडे मार कर उसकी हत्या कर दी और कोयले शव के आस-पास रख उसे जला दिया। इसके बाद बची हड्डियों को वह बोरी में डाल कर उसे सुए में फेंक आया। 

परिवार को बताया  ये झूठ

डीसीपी ने बताया कि आरोपी सुखजीत ने वहां तुरंत सफाई करवा दी ताकि परिवार वालों को कुछ पता न चले और परिवार को झूठ बोल दिया कि गद्दे को आग लग गई थी जो उसने बुझा दी है। डीसीपी ने कहा कि जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली तो आरोपी सुखजीत से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारी बात बताई। जिसके बाद आरोपी की निशानदेही पर सुए से हड्डियां बरामद कर ली गई है। 

आरोपी ने मोबाइल तोड़ा था उसे रिकवर कर लिया है। आरोपी ने वहां कई सबूत मिटाने की कोशिश की। पुलिस ने वह हथौड़ी रिकवर कर ली है, जिससे उसने फर्श तोड़ा था। कमरे में पेंट भी करवा दिया। पुलिस ने गद्दे को भी बरामद कर लिया है जो वारदात के समय जल गया था। पुलिस अब आरोपी चरणजीत सिंह को विदेश से लाने की तैयारी में जुट गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed