टीकमगढ़ शहर के सिविल लाइन की गणेशपुरम कॉलोनी में 3 नकाबपोश बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना का सीसीटीवी वीडियो आया सामने आया है। जिसमें तीन आरोपियों को घर से चोरी का सामान लेकर निकलते हुए देखा जा रहा है। घटना बुधवार तड़के करीब 4 बजे की है। अज्ञात चोरों ने गणेशपुरम निवासी अंकुज खरे के सूने मकान को निशाना बनाया। आरोपी मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात और नगदी चुरा कर ले गए। आज दोपहर 12 बजे जब पीड़ित परिवार घर लौटा तो चोरी की जानकारी लगी। दोपहर करीब 2:30 बजे उन्होंने कोतवाली थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अंकुज खरे ने बताया कि मंगलवार को उनकी दादी का श्राद्ध था। जिसमें शामिल होने के लिए पत्नी और बच्चों के साथ अपने गांव लार खुर्द गए थे। उन्होंने बताया कि गणेश पुरम कॉलोनी में किराए के मकान में रहते हैं। आज दोपहर में जब घर लौटे तो चोरी की घटना की जानकारी लगी। उन्होंने बताया कि जून में उनकी शादी हुई थी। पत्नी सरकारी स्कूल में टीचर है। शादी में रिश्तेदारों ने सोने की अंगूठी, चांदी की पायलें, बिछिया सहित अन्य सामान भेंट किया था। पूरा सामान घर की अलमारी में रखा था। इसके अलावा 20 हजार रुपए नगद रखे थे। अज्ञात आरोपी सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी चुरा कर ले गए। अंकुश ने चोरी गए सामान की कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- MP Weather: बुरहानपुर, खरगोन और बड़वानी में आज तेज बारिश का अनुमान, भोपाल समेत कई जिलों में होगी हल्की बारिश
टीकमगढ़ शहर के सिविल लाइन में स्थित गणेशपुरम कॉलोनी में पिछले 1 वर्ष के दौरान एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी है लेकिन सभी फाइल कोतवाली में धूल खा रही है अभी भी एक भी मामले का खुलासा पुलिस द्वारा नहीं किया गया है लगातार चोरी की घटनाओं को लेकर गणेशपुरम के रहने वाले राजेंद्र का कहना है कि निश्चित ही गणेश पुरम चोरों के निशाने पर रहता है और लोग दहशत में रहते हैं।
ये भी पढ़ें-Ujjain News : भस्म आरती में उमड़ा आस्था का सैलाब, ड्रायफ्रूट की माला पहनकर सजे बाबा महाकाल; जयकारों की गूंज