सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   26 cattle recovered from Maharashtra passing truck, 9 dead, accused absconding

क्रूरता की हद पार: ट्रक में ठूंसकर ले जाए जा रहे थे 26 गोवंश, दम घुटने से 9 की गई जान; तस्करों की तलाश जारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर Published by: सागर ब्यूरो Updated Thu, 18 Sep 2025 11:58 AM IST
विज्ञापन
सार

Animal Cruelty IN MP: तस्करों के द्वारा गोवंशों के साथ भयंकर क्रूरता की जा रही है। एक ऐसा ही दिल दहलाने वाला मामला आया है। जैसीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम करहद में पुलिस ने बुधवार तड़के एक ट्रक से 26 गोवंशों बरामद किए। ठसाठस भरे ट्रक में दम घुटने से 9 गोवंशों की मौत हो गई, जबकि बाकी को गौशाला भेजा गया।

26 cattle recovered from Maharashtra passing truck, 9 dead, accused absconding
गोवंश से भरा ट्रक बरामद।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गोवंशों पर बढ़ रही क्रूरता समाज के लिए चिंता का एक बड़ा विषय है। आए दिन गो तस्करी के एक के बाद एक मामले आ रहे हैं। सागर से भी गोवंश के साथ घटित क्रूरता का बड़ा मामला सामने आया है। मिला जानकारी के अनुसार,  जैसीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम करहद में बुधवार तड़के पुलिस ने महाराष्ट्र पासिंग एक ट्रक से 26 गोवंशों को क्रूरता से रस्सियों से बंधी हालत में बरामद किया। इनमें से 9 गोवंशों की दम घुटने से मौत हो चुकी थी। पुलिस ने जीवित मवेशियों को गौशाला भिजवाया और ट्रक को थाने में खड़ा कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

loader

सुबह 4 बजे हुई कार्रवाई
एएसआई प्रवीण कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 4 बजे डायल-112 पर सूचना मिली कि ग्राम करहद के पास एक ट्रक संदिग्ध अवस्था में खड़ा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां एमएच-40 सीटी-4221 नंबर का ट्रक खड़ा मिला। ट्रक में 26 गोवंश रस्सियों से बंधे थे। दम घुटने और भीड़भाड़ की वजह से 9 मवेशियों की मौत हो चुकी थी। ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए।

विज्ञापन
विज्ञापन

गौशाला भेजे गए गोवंश, मृतकों का पोस्टमार्टम
जैसीनगर पशु चिकित्सालय के डॉक्टर रंजीत सिकरवार ने मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम किया। जीवित गोवंशों को सुरक्षित रूप से बांसा गौशाला भेजा गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और गोवंश प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द गिरफ्तारी होगी।

ये भी पढ़ें- MP News: सीएम आज कटनी के बड़वारा को देंगे सौगात, 233 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण होगा


गौरक्षकों ने सौंपा ज्ञापन
घटना की जानकारी मिलने पर जैसीनगर की श्रीजी गौरक्षा सेवा समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता थाना पहुंचे। बुधवार दोपहर 3 बजे उन्होंने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर गौ तस्करों और उन्हें संरक्षण देने वालों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की। गांव के लोगों और गौरक्षकों ने गोवंशों के साथ हुई क्रूरता की निंदा की और कहा कि ऐसी घटनाओं पर पुलिस को लगातार सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

ट्रक से गौवंश बरामद


ये भी पढ़ें- Indore: तेज बारिश में इंदौर में बहा पांच साल का बच्चा, चार घंटे की खोज के बाद मिला शव
 

 

 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed