सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Youth Akali leader arrested in domestic violence in Ludhiana

लुधियाना में अकाली नेता गिरफ्तार: पत्नी के साथ की मारपीट, गला दबाकर मारने की कोशिश, दो दिन के पुलिस रिमांड पर

संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Thu, 13 Mar 2025 04:20 PM IST
सार

पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने युवा अकाली नेता को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अकाली नेता ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की कोशिश की है। आरोपी दो दिन के पुलिस रिमांड पर है। 

विज्ञापन
Youth Akali leader arrested in domestic violence in Ludhiana
अकाली नेता गिरफ्तार। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पत्नी के साथ मारपीट करने के मामले में नामजद किए गए महानगर के उद्योगपति और पूर्व युवा अकाली दल के नेता ऋषि बांडा को थाना डिवीजन आठ की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बांडा की पत्नी ने उसके साथ मारपीट करने के साथ-साथ गला दबाकर मारने की कोशिश का आरोप लगाया है। थाना डिवीजन आठ की पुलिस ने मामला दर्ज किया था। पुलिस ने बांडा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।

Trending Videos


अपनी शिकायत में गीतांजलि ने कहा कि 3 मार्च को जब वह घर पर टीवी देख रही थी, तो उसके पति ने उसे अलमारी से पैसे लाने के लिए कहा। हालांकि, जब उसने थोड़ी देर की, तो बांडा ने कथित तौर पर अपना आपा खो दिया और उसे कई बार थप्पड़ मारे, चप्पल से पीटा और अलमारी पर उसका सिर पटकने से पहले उसका गला घोटने की भी कोशिश की। उसने दावा किया कि अगर घरेलू सहायकों ने हस्तक्षेप नहीं किया होता, तो वह शायद बच नहीं पाती। अगले दिन जब उसने अपने पति से छीना हुआ फोन लौटाने को कहा ताकि वह अपनी बेटी से बात कर सके, तो बांडा ने कथित तौर पर उसे फिर से चप्पल से पीटा, जिससे आंख समेत उसे कई चोटें आईं।
विज्ञापन
विज्ञापन


7 मार्च को वह अपने मायके चली गई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। डिवीजन नंबर 8 पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर दविंदर शर्मा ने पुष्टि की कि बांडा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। एफआईआर दर्ज होने के तुरंत बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया

पूर्व युवा अकाली नेता का विवादों से रहा है पुराना नाता
पूर्व युवा अकाली दल के नेता का विवादों के साथ पुराना नाता रहा है। 2012 में वह तब सुर्खियों में आया था जब उसने एक क्लब में पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट की थी। वह नामजद हुआ था और बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। अब पत्नी के साथ मारपीट करने के मामले में नामजद हुआ है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed