{"_id":"693007f47738f41b500b314d","slug":"youth-dies-after-being-hit-by-a-train-in-halwara-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, रेलवे ट्रैक पर टुकड़ों में मिला शव, एक साल पहले हुए थी भाई की मौत","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Ludhiana: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, रेलवे ट्रैक पर टुकड़ों में मिला शव, एक साल पहले हुए थी भाई की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, हलवारा (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 03 Dec 2025 03:20 PM IST
सार
लुधियाना के हलवारा में एक युवक की ट्रेन से कटरकर मौत हो गई। मुल्लांपुर स्थित सुआ रोड निवासी शम्मी कुमार का शव रेलवे ट्रैक पर टुकड़ों में मिला है।
विज्ञापन
ट्रैक पर मिला युवक का शव।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
लुधियाना के हलवारा में एक युवक की ट्रेन से कटरकर मौत हो गई। मुल्लांपुर स्थित सुआ रोड निवासी शम्मी कुमार का शव रेलवे ट्रैक पर टुकड़ों में मिला है। पुलिस फिलहाल मामले को आत्महत्या मान कर जांच में जुट गई है। मृतक नशे का आदि था और पिछले वर्ष उसके बड़े भाई की भी नशे की वजह से जान चली गई थी।
Trending Videos
लुधियाना से फिरोजपुर की तरफ में जा रही सतलुज एक्सप्रेस मुल्लांपुर रेलवे स्टेशन के पास से गुजरी तो ट्रेन के चालक ने पटरी पर शव देखकर तुरंत स्टेशन मास्टर को सूचना दी। सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ जगरांव को मामले की जानकारी दी। आरपीएफ और पंजाब पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लुधियाना भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के अनुसार शम्मी ने आत्महत्या की है। किन अन्य कारणों से उसकी मौत हुई है, इसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है, लेकिन हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है और उनसे भी पूछताछ की जाएगी।
इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।