{"_id":"6960bd30e790a458f60413d8","slug":"dead-body-of-two-men-found-in-cabin-of-truck-in-machhiwara-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"माछीवाड़ा में दर्दनाक हादसा: अंगीठी की जहरीली गैस से फूफा-भतीजे का दम घुटा, कैंटर के केबिन में मिले शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
माछीवाड़ा में दर्दनाक हादसा: अंगीठी की जहरीली गैस से फूफा-भतीजे का दम घुटा, कैंटर के केबिन में मिले शव
संवाद न्यूज एजेंसी, श्री माछीवाड़ा साहिब
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 09 Jan 2026 02:03 PM IST
विज्ञापन
सार
राजस्थान के रहने वाले श्रीभगवान की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। वहीं छोटू परिवार का अकेला कमाने वाला था।
दम घुटने से दो युवकों की माैत
- फोटो : संवाद/फाइल
विज्ञापन
विस्तार
माछीवाड़ा के गांव भट्टियां में मौजूद एक फैक्टरी में सुबह दो नौजवानों की लाशें कैंटर के केबिन में संदिग्ध हालत में मिलीं। केबिन में शवों के पास से कोयले की अंगीठी भी मिली है, जिसकी गैस की वजह से उन्हें उल्टी हुई थी, लेकिन गैस इतनी जहरीली थी कि उन्हें दरवाजा खोलने का मौका भी नहीं मिला।
आशंका है कि उन्होंने ठंड से बचने के लिए कोयला डालकर अंगीठी जलाई थी जिसकी गैस से दम घुटने से उनकी मौत हो गई। फैक्टरी के सिक्योरिटी सुपरवाइजर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि यह कैंटर पांच जनवरी को फैक्टरी में रिफाइंड तेल लेने आया था। ड्राइवर का नाम छोटू वासी गांव डूंगरांवाला, तहसील खेरागढ़ (यूपी) है। जबकि उसके साथी का नाम श्रीभगवान वासी गांव मेहता, जिला भरतपुर (राजस्थान) है। दोनों रिश्ते में फूफा-भतीजा हैं।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना मुखी पवित्र सिंह ने बताया कि फैक्टरी प्रबंधकों के मुताबिक ये दोनों युवक खाना खाने के बाद कैंटर के केबिन में सोए थे और ठंड से बचने के लिए उन्होंने कोयले डालकर अंगीठी जलाई थी। शुरुआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि कोयले की अंगीठी से निकली गैस की वजह से उनका दम घुट गया और उनकी मौत हो गई। थाना मुखी के मुताबिक फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है जो पूरे मामले की जांच कर मौत के असली कारणों का पता लगाएगी। पुलिस के मुताबिक दोनों के परिवार वालों को बता दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजेगी, जिसके बाद मौत के कारणों का पता चलेगा।
Trending Videos
आशंका है कि उन्होंने ठंड से बचने के लिए कोयला डालकर अंगीठी जलाई थी जिसकी गैस से दम घुटने से उनकी मौत हो गई। फैक्टरी के सिक्योरिटी सुपरवाइजर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि यह कैंटर पांच जनवरी को फैक्टरी में रिफाइंड तेल लेने आया था। ड्राइवर का नाम छोटू वासी गांव डूंगरांवाला, तहसील खेरागढ़ (यूपी) है। जबकि उसके साथी का नाम श्रीभगवान वासी गांव मेहता, जिला भरतपुर (राजस्थान) है। दोनों रिश्ते में फूफा-भतीजा हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना मुखी पवित्र सिंह ने बताया कि फैक्टरी प्रबंधकों के मुताबिक ये दोनों युवक खाना खाने के बाद कैंटर के केबिन में सोए थे और ठंड से बचने के लिए उन्होंने कोयले डालकर अंगीठी जलाई थी। शुरुआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि कोयले की अंगीठी से निकली गैस की वजह से उनका दम घुट गया और उनकी मौत हो गई। थाना मुखी के मुताबिक फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है जो पूरे मामले की जांच कर मौत के असली कारणों का पता लगाएगी। पुलिस के मुताबिक दोनों के परिवार वालों को बता दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजेगी, जिसके बाद मौत के कारणों का पता चलेगा।