{"_id":"6948020a678cfd28ea0cbe35","slug":"former-students-of-dmc-reminisced-about-their-college-days-ludhiana-news-c-74-1-lud1001-113495-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana News: डीएमसी के पूर्व छात्रों ने मिलकर कालेज दिनों की यादें की ताजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ludhiana News: डीएमसी के पूर्व छात्रों ने मिलकर कालेज दिनों की यादें की ताजा
विज्ञापन
विज्ञापन
लुधियाना। दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएंडएच) द्वारा आयोजित एलुमनाई मीट लम्हे 2025 में 200 से अधिक पूर्व छात्रों ने भाग लिया और एक-दूसरे से मिलकर अपने कालेज दिनों की यादें ताजा की। यह भव्य आयोजन कालेज के पुराने छात्रों को एक मंच पर लाकर आपसी रिश्तों को मजबूत करने और संस्थान से उनका जुड़ाव बनाए रखने का उद्देश्य रखता था। कार्यक्रम में 1965 बैच (डायमंड जुबली), 1975 बैच (गोल्डन जुबली) और 2000 बैच (सिल्वर जुबली) के एलुमनाई ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत डीएमसी कॉलेज कैंपस और अस्पताल परिसर में सम्मान समारोह से हुई। डीएमसी एलुमनाई समिति की चेयरपर्सन डॉ. पुनीत ए. पूनी ने कहा कि लम्हे डीएमसी की विभिन्न पीढ़ियों के बीच संवाद और भावनात्मक जुड़ाव को सशक्त करता है। इस मौके पर मुख्य अतिथि डीएमसी एंड एच मैनेजिंग सोसायटी के सचिव बिपिन गुप्ता और विशिष्ट अतिथियों में मुकेश वर्मा (कोषाध्यक्ष), प्रिंसिपल डॉ. जीएस वंडर, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. अश्वनी के. चौधरी, तथा हीरो डीएमसी हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉ. बिशव मोहन शामिल थे।
बिपिन गुप्ता ने कहा कि डीएमसी के पूर्व छात्र संस्थान के सच्चे ब्रांड एम्बेसडर हैं। वहीं, डॉ. वंडर ने एलुमनाई के योगदान को सराहा और कहा कि वे किसी भी शैक्षणिक संस्थान की सबसे मजबूत नींव होते हैं। शाम को होटल महाराजा रीजेंसी में सांस्कृतिक संध्या और रात्रिभोज का आयोजन किया गया। इस दौरान पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने 1975 गोल्डन जुबली बैच के एलुमनाई के साथ शिरकत की और एलुमनाई टाइम्स मैगजीन के नवीन संस्करण का विमोचन किया।
समारोह के अंत में, डॉ. शिब्बा टी. छाबड़ा ने सभी एलुमनाई का परिचय देते हुए उनकी पेशेवर यात्रा और उपलब्धियों की जानकारी साझा की। समिति ने सभी एलुमनाई के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सशक्त एलुमनाई नेटवर्क भविष्य के चिकित्सा पेशेवरों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।
Trending Videos
कार्यक्रम की शुरुआत डीएमसी कॉलेज कैंपस और अस्पताल परिसर में सम्मान समारोह से हुई। डीएमसी एलुमनाई समिति की चेयरपर्सन डॉ. पुनीत ए. पूनी ने कहा कि लम्हे डीएमसी की विभिन्न पीढ़ियों के बीच संवाद और भावनात्मक जुड़ाव को सशक्त करता है। इस मौके पर मुख्य अतिथि डीएमसी एंड एच मैनेजिंग सोसायटी के सचिव बिपिन गुप्ता और विशिष्ट अतिथियों में मुकेश वर्मा (कोषाध्यक्ष), प्रिंसिपल डॉ. जीएस वंडर, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. अश्वनी के. चौधरी, तथा हीरो डीएमसी हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉ. बिशव मोहन शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिपिन गुप्ता ने कहा कि डीएमसी के पूर्व छात्र संस्थान के सच्चे ब्रांड एम्बेसडर हैं। वहीं, डॉ. वंडर ने एलुमनाई के योगदान को सराहा और कहा कि वे किसी भी शैक्षणिक संस्थान की सबसे मजबूत नींव होते हैं। शाम को होटल महाराजा रीजेंसी में सांस्कृतिक संध्या और रात्रिभोज का आयोजन किया गया। इस दौरान पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने 1975 गोल्डन जुबली बैच के एलुमनाई के साथ शिरकत की और एलुमनाई टाइम्स मैगजीन के नवीन संस्करण का विमोचन किया।
समारोह के अंत में, डॉ. शिब्बा टी. छाबड़ा ने सभी एलुमनाई का परिचय देते हुए उनकी पेशेवर यात्रा और उपलब्धियों की जानकारी साझा की। समिति ने सभी एलुमनाई के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सशक्त एलुमनाई नेटवर्क भविष्य के चिकित्सा पेशेवरों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।