{"_id":"691fce4380b00234ed0f7469","slug":"grand-nagar-kirtan-on-guru-tegh-bahadur-martyrdom-day-khanna-today-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Khanna: आज खन्ना से गुजरेगा शहीदी पर्व को समर्पित महान नगर कीर्तन, 40 हिंदू धार्मिक संगठन करेंगे स्वागत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khanna: आज खन्ना से गुजरेगा शहीदी पर्व को समर्पित महान नगर कीर्तन, 40 हिंदू धार्मिक संगठन करेंगे स्वागत
संवाद न्यूज एजेंसी, खन्ना (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 21 Nov 2025 07:58 AM IST
विज्ञापन
खन्ना में नगर कीर्तन के स्वागत के लिए की गई सजावट
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
श्री गुरु तेग बहादुर, भाई मति दास, भाई सति दास और भाई दयाला के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित नगर कीर्तन आज दोपहर तीन बजे खन्ना पहुंचेगा। नगर कीर्तन के स्वागत के लिए शहर को विशेष रूप से सजाया गया है। पांच बड़े स्वागत द्वार तैयार किए गए हैं।
शहर के ललहेड़ी चौक को विशेष रूप से सजाया गया है। यहां फूलों की विशेष सजावट रंग-बिरंगी लाइटिंग धार्मिक संगठनों द्वारा लंगर और गुरु साहिब की पालकी का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया जाएगा। इस दाैरान ओएसडी करुण अरोड़ा, अमरदीप सिंह पूरेवाल, राजिंदर सिंह जीत, परमप्रीत सिंह पोम्पी, हरीश गुप्ता, विवेक गोयल, मनू मनोचा, बलराम बालू, दर्शन सिंह मौजूद रहे।
Trending Videos
40 से अधिक हिंदू धार्मिक संगठन करेंगे स्वागत
खन्ना के करीब 40 हिंदू धार्मिक संगठन गुरु तेग बहादुर जी की याद में निकाले जा रहे इस ऐतिहासिक नगर कीर्तन का स्वागत करेंगे। विभिन्न स्थानों पर लंगर, जल-पान और पुष्प वर्षा की व्यवस्था की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर दुल्हन की तरह सजा
नगर कीर्तन को लेकर पूरा शहर दुल्हन की तरह सजाया गया है।मुख्य सड़कों पर विशेष लाइटिंग, पांच स्थानों पर सुंदर स्वागत गेट, नगर कीर्तन के मार्ग पर फूलों से सजावट, संगत के लिए विशेष लंगर आदि की तैयारी का मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने जायजा लिया।शहर के ललहेड़ी चौक को विशेष रूप से सजाया गया है। यहां फूलों की विशेष सजावट रंग-बिरंगी लाइटिंग धार्मिक संगठनों द्वारा लंगर और गुरु साहिब की पालकी का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया जाएगा। इस दाैरान ओएसडी करुण अरोड़ा, अमरदीप सिंह पूरेवाल, राजिंदर सिंह जीत, परमप्रीत सिंह पोम्पी, हरीश गुप्ता, विवेक गोयल, मनू मनोचा, बलराम बालू, दर्शन सिंह मौजूद रहे।