सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Khanna BJP failed to find candidates for Zilla Parishad and Block Committee elections

Khanna: जिप और ब्लाॅक समिति चुनाव में भाजपा को नहीं मिले उम्मीदवार, अंतिम दिन कुल 71 नामांकन भरे गए

संवाद न्यूज एजेंसी, खन्ना (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 05 Dec 2025 11:00 AM IST
सार

16 जोन वाले खन्ना में भाजपा को एक भी प्रत्याशी नहीं मिला, जिससे माना जा रहा है कि पार्टी ने मैदान में उतरने से पहले ही अपनी कमजोर स्थिति को स्वीकार कर लिया है।

विज्ञापन
Khanna BJP failed to find candidates for Zilla Parishad and Block Committee elections
खन्ना में एक कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विधानसभा हलका खन्ना में जिला परिषद एवं ब्लॉक समिति चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन बड़ी राजनीतिक तस्वीर सामने आई है। भाजपा खन्ना हलके में एक भी उम्मीदवार खड़ा नहीं कर सकी है।  

Trending Videos


16 जोन वाले इस हलके में भाजपा को एक भी प्रत्याशी नहीं मिला, जिससे माना जा रहा है कि पार्टी ने मैदान में उतरने से पहले ही अपनी कमजोर स्थिति को स्वीकार कर लिया है। यह भाजपा के लिए बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जिला अध्यक्ष प्रो. भूपिंदर सिंह चीमा ने दावा किया है कि भाजपा उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं, लेकिन आज जारी लिस्ट में भाजपा का एक भी नाम नहीं था।

खन्ना में कुल 71 उम्मीदवार मैदान में 

नामांकन के अंतिम दिन 71 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए, जिनमें कवरिंग उम्मीदवार भी शामिल हैं। कैबिनेट मंत्री तरुणजीत सिंह सौंद, पूर्व मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली, शिअद हलका इंचार्ज एवं जनरल सेक्रेटरी यादविंदर सिंह सभी अपने-अपने प्रत्याशियों के साथ पहुंचे। 

किसके कितने उम्मीदवार  

कांग्रेस – 30 
आम आदमी पार्टी – 17 
शिरोमणि अकाली दल – 22 
भाजपा – 0 
बसपा के नवनीत सिंह सहित कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन दाखिल किए।

कांग्रेस की ओर से दाखिल नामांकन 

नहींस से ईशा कौर, कोट सेखों से करमनीत कौर और नवनीत कौर, भगदी से पर्वनदीप सिंह, जटाणा से कमलजीत कौर व हरदीप कौर, इकोली से हरिंदर सिंह और बलजीत सिंह, ललहेड़ी से निर्मल सिंह व कर्म सिंह, खटड़ा से मनजीत कौर और बैअंत कौर, लिबड़ा से जोध सिंह और हरदीप सिंह, अलीपुर से बसंत कौर और गुरिंदर कौर, गोह से मलजिंदर कौर और जसवीर कौर, नसराली से अमरजीत कौर, बौड़ी से महिंदर कौर व कर्मजीत कौर, तूरी से कमली, देवानेवाल से सतनाम सोनी व जसवीर सिंह तथा साहिबपुरा से गुरिंदर सिंह और गुरदीप सिंह ने नामांकन दाखिल किए।

अकाली दल की ओर से दाखिल नामांकन 

इसड़ से शिंदर कौर, कोट सेखों से बलजीत कौर और बलविंदर कौर, भंगड़ी से जसपाल सिंह और गुरमेल सिंह, जटाणा से शरणजीत कौर और जसविंदर कौर, इकोला से अवतार सिंह, मुंगराली राजपूत से कुलदीप सिंह, ललहेड़ी से मोहन सिंह, खटड़ा से मंदर सिंह और मलकीत सिंह, लिबड़ा से फौमंदर सिंह और गुरजीत सिंह, अलिपुर से रमन कौर, गोह से हरविंदर कौर और सरबजीत कौर, नसखली से हरजिंदर कौर, कौड़ी से सुखजीत कौर, तूरी से गुरमेल कौर तथा साहिबपुरा से जसप्रीत सिंह और जसप्रीत सिंह ने पर्चे दाखिल किए।
खास बात यह रही कि राजेकल से अकाली दल ने कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किया।

आम आदमी पार्टी की ओर से दाखिल नामांकन 

इसरो से किरणजीत कौर, कोट सेखों से परमजीत कौर, भंगड़ी से जगदेव सिंह, खटागढ़ से गीतकंदर कौर, इकोलाई से कुलदीप सिंह, मुंगराली राजपूत से मनदीप सिंह, ललहेड़ी से सुखविंदर सिंह, खटड़ा से रामरतन, लिबड़ा से अवतार सिंह, अलीपुर से अमरजीत कौर, गोह से राजप्रीत कौर, नसराली से राजवीर कौर, कौड़ी से शरणजीत कौर, करमजीत कौर और करनीत कौर ने नामांकन दाखिल किए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed