{"_id":"694419e6d19dae75a9014e0c","slug":"ssp-varun-sharma-who-was-on-leave-in-connection-with-the-viral-audio-case-has-returned-to-duty-ludhiana-news-c-284-1-ptl1001-10430-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana News: वायरल ऑडियो मामले में छुट्टी पर गए एसएसपी वरुण शर्मा लौटे ड्यूटी पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ludhiana News: वायरल ऑडियो मामले में छुट्टी पर गए एसएसपी वरुण शर्मा लौटे ड्यूटी पर
विज्ञापन
विज्ञापन
पटियाला
अमर उजाला ब्यूरो। पटियाला पुलिस की कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग के वायरल होने के बाद छुट्टी पर भेजे गए एसएसपी वरुण शर्मा ने वीरवार को दोबारा ड्यूटी ज्वाइन कर ली। करीब एक हफ्ते के बाद उनकी ड्यूटी पर वापसी हुई। इस दौरान संगरूर के एसएसपी सरताज सिंह चहल को पटियाला जिले का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था।
शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने एक कान्फ्रेंस कॉल पर हुई बैठक की ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी करके आरोप लगाया था कि इस बैठक में एसएसपी अपने अफसरों के साथ विरोधी दलों, खासकर अकाली दल के उम्मीदवारों के नामांकन प्रक्रिया के समय धक्केशाही की योजना बना रहे थे। रिकॉर्डिंग में यह बताया गया कि पुलिस अधिकारियों को विरोधी उम्मीदवारों को उनके घर या गांव से लेकर नामांकन केंद्र तक रोकने के निर्देश दिए जा रहे हैं।
इस ऑडियो रिकॉर्डिंग के वायरल होते ही राजनीतिक माहौल गरम हो गया और विपक्ष ने सरकार पर हमलावर रुख अपनाया। हालांकि पटियाला पुलिस ने सुखबीर बादल के दावे को खारिज करते हुए कहा कि यह ऑडियो झूठा है और इसे एआई तकनीक के जरिए बनाया गया। गर्माते विवाद के बीच प्रशासन ने एसएसपी वरुण शर्मा को एक्शन में छुट्टी पर भेजा था। अब ड्यूटी पर लौटने के बाद उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ रूटीन बैठक कर सभी आवश्यक निर्देश दिए। अधिकारियों का कहना है कि ड्यूटी पर लौटने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था और नामांकन प्रक्रिया पर निगरानी मजबूत की जाएगी। इस मामले ने चुनावी माहौल और प्रशासन की निष्पक्षता को लेकर सवाल खड़े कर दिए थे, लेकिन अब प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण में लेने का दावा किया है।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो। पटियाला पुलिस की कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग के वायरल होने के बाद छुट्टी पर भेजे गए एसएसपी वरुण शर्मा ने वीरवार को दोबारा ड्यूटी ज्वाइन कर ली। करीब एक हफ्ते के बाद उनकी ड्यूटी पर वापसी हुई। इस दौरान संगरूर के एसएसपी सरताज सिंह चहल को पटियाला जिले का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था।
शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने एक कान्फ्रेंस कॉल पर हुई बैठक की ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी करके आरोप लगाया था कि इस बैठक में एसएसपी अपने अफसरों के साथ विरोधी दलों, खासकर अकाली दल के उम्मीदवारों के नामांकन प्रक्रिया के समय धक्केशाही की योजना बना रहे थे। रिकॉर्डिंग में यह बताया गया कि पुलिस अधिकारियों को विरोधी उम्मीदवारों को उनके घर या गांव से लेकर नामांकन केंद्र तक रोकने के निर्देश दिए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस ऑडियो रिकॉर्डिंग के वायरल होते ही राजनीतिक माहौल गरम हो गया और विपक्ष ने सरकार पर हमलावर रुख अपनाया। हालांकि पटियाला पुलिस ने सुखबीर बादल के दावे को खारिज करते हुए कहा कि यह ऑडियो झूठा है और इसे एआई तकनीक के जरिए बनाया गया। गर्माते विवाद के बीच प्रशासन ने एसएसपी वरुण शर्मा को एक्शन में छुट्टी पर भेजा था। अब ड्यूटी पर लौटने के बाद उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ रूटीन बैठक कर सभी आवश्यक निर्देश दिए। अधिकारियों का कहना है कि ड्यूटी पर लौटने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था और नामांकन प्रक्रिया पर निगरानी मजबूत की जाएगी। इस मामले ने चुनावी माहौल और प्रशासन की निष्पक्षता को लेकर सवाल खड़े कर दिए थे, लेकिन अब प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण में लेने का दावा किया है।