{"_id":"69416eee7b665f5ae602af08","slug":"the-amar-ujala-national-olympiad-will-be-held-across-the-country-ludhiana-news-c-16-1-pkl1066-898843-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana News: देशभर में आयोजित होगा अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ludhiana News: देशभर में आयोजित होगा अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड का आयोजन देशभर में आयोजित होगा। मुख्य उद्देश्य देशभर के विद्यार्थियों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहां वे न केवल यह जान सकें कि वे अपने समकक्ष विद्यार्थियों के बीच कहां खड़े हैं बल्कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का अनुभव भी प्राप्त कर सकें। इस ओलंपियाड के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में स्वयं को परखने और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार होने का अवसर मिलता है। साथ ही, इस पहल का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को पहचानना और उन्हें सम्मानित करना है। अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड उन होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कृत करता है, जो अपने ज्ञान और मेहनत से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड केवल एक प्रतियोगिता नहीं बल्कि विद्यार्थियों की प्रतिभा को सही दिशा देने और उनके उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम है।
पुरस्कार विवरण
-जिला स्तर: मेडल एवं प्रमाण पत्र।
-राज्य स्तर: नकद पुरस्कार, शील्ड एवं प्रमाण पत्र।
-राष्ट्रीय स्तर: नकद पुरस्कार, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र
ये हैं परीक्षा केंद्र
-लुधियाना: एनआईएफ ग्लोबल लुधियाना, ऑयसिस कॉम्प्लेक्स, गुरुनानक देव भवन, भारत नगर चौक के नजदीक। 141001
दिन: 19 दिसंबर 2025, समय: 2:00 से 5:00 बजे
-जालंधर: सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, ग्रेटर कैलाश, जीटी रोड, मकसूदां। 144008
दिन: 20 दिसंबर 2025, समय: 2:00 से 5:00 बजे
-अमृतसर: एक्सएल मल्टीमीडिया एंड एनिमेशन, एससीओ-6, लेवल-5, डिस्टि्रक्ट शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, रंजीत एवेन्यू। 143001
दिन: 22 दिसंबर 2025, समय 11:00 से 2:00 बजे।
Trending Videos
चंडीगढ़। अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड का आयोजन देशभर में आयोजित होगा। मुख्य उद्देश्य देशभर के विद्यार्थियों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहां वे न केवल यह जान सकें कि वे अपने समकक्ष विद्यार्थियों के बीच कहां खड़े हैं बल्कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का अनुभव भी प्राप्त कर सकें। इस ओलंपियाड के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में स्वयं को परखने और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार होने का अवसर मिलता है। साथ ही, इस पहल का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को पहचानना और उन्हें सम्मानित करना है। अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड उन होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कृत करता है, जो अपने ज्ञान और मेहनत से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड केवल एक प्रतियोगिता नहीं बल्कि विद्यार्थियों की प्रतिभा को सही दिशा देने और उनके उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम है।
पुरस्कार विवरण
-जिला स्तर: मेडल एवं प्रमाण पत्र।
-राज्य स्तर: नकद पुरस्कार, शील्ड एवं प्रमाण पत्र।
-राष्ट्रीय स्तर: नकद पुरस्कार, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र
ये हैं परीक्षा केंद्र
-लुधियाना: एनआईएफ ग्लोबल लुधियाना, ऑयसिस कॉम्प्लेक्स, गुरुनानक देव भवन, भारत नगर चौक के नजदीक। 141001
दिन: 19 दिसंबर 2025, समय: 2:00 से 5:00 बजे
-जालंधर: सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, ग्रेटर कैलाश, जीटी रोड, मकसूदां। 144008
दिन: 20 दिसंबर 2025, समय: 2:00 से 5:00 बजे
-अमृतसर: एक्सएल मल्टीमीडिया एंड एनिमेशन, एससीओ-6, लेवल-5, डिस्टि्रक्ट शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, रंजीत एवेन्यू। 143001
दिन: 22 दिसंबर 2025, समय 11:00 से 2:00 बजे।