सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   The gangsters of Bambiha gang Sukhpreet and Gurbaksh were taken on remand by the police.

बंबीहा गैंग के गैंगस्टर सुखप्रीत और गुरबख्श को पुलिस ने लिया रिमांड पर

Punjab Bureau पंजाब ब्‍यूरो
Updated Thu, 07 Jul 2022 10:51 PM IST
विज्ञापन
The gangsters of Bambiha gang Sukhpreet and Gurbaksh were taken on remand by the police.
विज्ञापन
रोपड़। बंबीहा गैंग के गैंगस्टर सुखप्रीत बुड्ढा और गुरबख्श को रोपड़ पुलिस ने बठिंडा जेल से प्रोडक्शन लाई। बुड्ढा को रोपड़ सिविल जज की कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 11 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। जबकि गुरबख्श को आनंदपुर साहिब कोर्ट ने पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।
Trending Videos

8 दिसंबर 2021 को मोरिंडा के गांव उधमपुर नलां में पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नजदीकी रहे मोरिंडा प्राइमरी को-ऑपरेटिव खेतीबाड़ी विकास बैंक के डायरेक्टर अवतार सिंह की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में अवतार सिंह की पत्नी कुलबीर कौर के बयान पर पुलिस ने कत्ल का मामला दर्ज किया था। इसी मामले में अब गैंगस्टर सुखप्रीत बुड्ढा को नामजद किया गया है और उस मामले में पूछताछ के लिए रोपड़ पुलिस बठिंडा जेल से उसको प्रोडक्शन वारंट पर लाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

वीरवार को रोपड़ पुलिस ने भारी सुरक्षा के बीच गैंगस्टर बुड्ढा को सिविल जज रवी इंदर सिंह की अदालत में पेश किया। जज ने पुलिस को पहले अदालत में ही सुखप्रीत बुड्ढा से पूछताछ करने के लिए कहा तथा इसके बाद अदालत ने सुखप्रीत बुड्ढा को 11 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
इसके अलावा बाद दोपहर बंबीहा ग्रुप से जुड़े गैंगस्टर गुरबख्श को लूटपाट के मामले से नामजद कर जिला पुलिस द्वारा श्री आनंदपुर साहिब की अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
देखनी गांव में दर्ज है लूट और मारपीट का मामला
डीएसपी श्री आनंदपुर साहिब अजय सिंह ने बताया कि पुलिस में दीदार प्रसाद उर्फ राजू ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 1 जुलाई 2021 को वह देखनी गांव में अपनी कबाड़ की दुकान में साथियों के साथ सोया हुआ था। इसी दौरान दुकान पर एक सफेद रंग की कार आकर रुकी। उसमें से तीन नौजवान नीचे उतरे कर उनकी दुकान में घुस जान से मारने की धमकी देकर रुपये मांगे। मेरे साथियों से पूछा कि राजू कहां पर है। यह बताने पर कि मैं अंदर सोया हूं तो दुकान खुलवा कर अंदर घुस गए तथा पीटने लग गए। उन्होंने पैसे की मांग की तीन फायर किए। वे राजू का मोबाइल फोन भी ले गए। दूसरे दिन घटना के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने 4 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 392 तथा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया था। डीएसपी ने कहा कि गुरबख्श से गहराई से पूछताछ की जाएगी इसके अलावा कौन सी घटनाओं में शामिल है। बता दें कि सितंबर 2016 में रामपुरा (बठिंडा) के पास पुलिस मुठभेड़ में मारे गए गैंगस्टर और शार्पशूटर दविंदर बंबिहा की मौत के बाद गुरबख्श ही बंबीहा गिरोह का नेतृत्व कर रहा था। गुरबक्स के खिलाफ 11 मामले फरीदकोट जिले में और एक बठिंडा में दर्ज हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed