{"_id":"6941746d34bf62aa630ac5c1","slug":"the-t-20-cricket-tournament-has-started-at-the-bsf-khasa-headquarters-ludhiana-news-c-59-1-asr1001-115726-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana News: बीएसएफ खासा मुख्यालय में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ludhiana News: बीएसएफ खासा मुख्यालय में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत
विज्ञापन
विज्ञापन
अमृतसर। बीएसएफ मुख्यालय खासा अमृतसर में सीमा सुरक्षा बल की 168 बटालियन द्वारा आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। इस टूर्नामेंट में बीएसएफ की विभिन्न बटालियनों से 12 टीमों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि बीएसएफ आईजी अतुल फुलजले ने विजय दिवस के अवसर पर इस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उन्होंने गुब्बारे उड़ाकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों से मुलाकात की। आईजी फुलजले ने कहा कि यह टूर्नामेंट युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह और जोश बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
आईजी फुलजले और डीआईजी एसएस चंदेल ने बताया कि यह पहला इंटर-फ्रंटियर टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट है, जो बीएसएफ के खासा सेक्टर मुख्यालय के खेल मैदान पर आयोजित किया गया है। टूर्नामेंट में विभिन्न बटालियनों और एकेडमी के क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट के बाद, 23 दिसंबर को फाइनल मैच होगा और सबसे अच्छे खिलाड़ियों को चुनकर एक ऑल इंडिया टी-20 टीम बनाई जाएगी, जो ऑल इंडिया पुलिस टी-20 मैचों में भाग लेगी।
आईजी फुलजले ने बताया कि बीएसएफ अपने जवानों का खेलों के प्रति उत्साह बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर रहती है और इस दौरान 73 मेडल जीत चुकी है, जिनमें 38 गोल्ड, 21 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज शामिल हैं। मेडल विजेताओं को प्रमोशन और इनाम से सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीआईजी एसएस चंदेल, कमांडेंट 168 बटालियन परमिंदर सिंह, कमांडेंट खासा अमरदीप सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। संवाद
Trending Videos
आईजी फुलजले और डीआईजी एसएस चंदेल ने बताया कि यह पहला इंटर-फ्रंटियर टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट है, जो बीएसएफ के खासा सेक्टर मुख्यालय के खेल मैदान पर आयोजित किया गया है। टूर्नामेंट में विभिन्न बटालियनों और एकेडमी के क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट के बाद, 23 दिसंबर को फाइनल मैच होगा और सबसे अच्छे खिलाड़ियों को चुनकर एक ऑल इंडिया टी-20 टीम बनाई जाएगी, जो ऑल इंडिया पुलिस टी-20 मैचों में भाग लेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आईजी फुलजले ने बताया कि बीएसएफ अपने जवानों का खेलों के प्रति उत्साह बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर रहती है और इस दौरान 73 मेडल जीत चुकी है, जिनमें 38 गोल्ड, 21 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज शामिल हैं। मेडल विजेताओं को प्रमोशन और इनाम से सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीआईजी एसएस चंदेल, कमांडेंट 168 बटालियन परमिंदर सिंह, कमांडेंट खासा अमरदीप सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। संवाद