{"_id":"69608bf5192c4ecba7062a04","slug":"vigilance-team-raids-ca-office-in-ludhiana-examines-documents-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana: लुधियाना के सीए पर विजिलेंस रेड, देर रात तक दस्तावेजों को जांचती रही टीम; सभी सीए विरोध में आए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ludhiana: लुधियाना के सीए पर विजिलेंस रेड, देर रात तक दस्तावेजों को जांचती रही टीम; सभी सीए विरोध में आए
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 09 Jan 2026 10:34 AM IST
विज्ञापन
सार
लुधियाना का सीए शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के सुखविलास और उनकी बस कंपनियों का सीए बताया जा रहा है। वहीं एसबीआई की और से उक्त सीए को अपने नॉर्थ पैनल में शामिल किया गया है।
छापा
- फोटो : संवाद/फाइल
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 328 पावन स्वरूपों के गबन मामले में पुलिस ने एसजीपीसी के पूर्व आंतरिक ऑडिटर सतिंदर सिंह कोहली को अरेस्ट कर लिया था।
अब इस कड़ी में विजिलेंस और पुलिस की और से कई जगह पर रेड की जा रही है। इसी के तहत वीरवार शाम को लुधियाना के एक सीए के कॉलेड रोड स्थित ऑफिस में भी विजिलेंस की और से रेड की गई। इस दौरान विजिलेंस द्वारा उक्त सीए से संबंधित दस्तावेजों पर अन्य चीजों की जांच की जा रही है।
लुधियाना का सीए शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के सुखविलास और उनकी बस कंपनियों का सीए बताया जा रहा है। वहीं एसबीआई की और से उक्त सीए को अपने नॉर्थ पैनल में शामिल किया गया है।
Trending Videos
अब इस कड़ी में विजिलेंस और पुलिस की और से कई जगह पर रेड की जा रही है। इसी के तहत वीरवार शाम को लुधियाना के एक सीए के कॉलेड रोड स्थित ऑफिस में भी विजिलेंस की और से रेड की गई। इस दौरान विजिलेंस द्वारा उक्त सीए से संबंधित दस्तावेजों पर अन्य चीजों की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लुधियाना का सीए शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के सुखविलास और उनकी बस कंपनियों का सीए बताया जा रहा है। वहीं एसबीआई की और से उक्त सीए को अपने नॉर्थ पैनल में शामिल किया गया है।