{"_id":"68f8d4b2731274459f0feecc","slug":"medicines-stolen-from-moga-civil-hospital-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: मोगा सिविल अस्पताल में हुई चोरी, लाखों रुपये की दवाइयां चुरा ले गए चोर, पुलिस कर रही जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: मोगा सिविल अस्पताल में हुई चोरी, लाखों रुपये की दवाइयां चुरा ले गए चोर, पुलिस कर रही जांच
संवाद न्यूज एजेंसी मोगा
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Wed, 22 Oct 2025 06:27 PM IST
विज्ञापन
सार
मोगा सिविल अस्पताल में मेडिसिन स्टोर से दवाइयों की चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने दीपावली की रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया और 11 हजार बुफरीनोरफिन की गोलियां चोरी कर लीं।
अस्पताल में जांच के लिए पहुंची पुलिस
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
मोगा सिविल अस्पताल में एक बार फिर से चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक दीपावली की रात अज्ञात चोरों ने अस्पताल के मेडिसिन स्टोर रूम से बुफरीनोरफिन 0.2 एमजी की लगभग 11 हजार गोलियां चोरी कर लीं। चोरी का यह सामान लाखों रुपये का बताया जा रहा है। चोर खिड़की तोड़कर अस्पताल के अंदर घुसे और स्टोर रूम की अलमारी तोड़कर दवाइयों की चोरी कर फरार हो गए।
यह दवा नशे के आदी मरीजों को उपचार के लिए दी जाती है और इस स्टोर से जिले के सभी सरकारी अस्पतालों और हेल्थ सेंटर्स में सप्लाई की जाती है। घटना 20 अक्तूबर रात की है। 21 अक्तूबर की सुबह जब स्टोर खोला गया तो चोरी की वारदात का पता चला। इसके बाद मेडिसिन स्टोर इंचार्ज ने पुलिस को सूचित किया, जिस पर डीएसपी सिटी और थाना सिटी साउथ की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
गौरतलब है कि लगभग एक माह पहले ही खस्ता हाल बिल्डिंग में चल रहे पुराने मेडिसिन स्टोर को अस्पताल के एएनएम स्कूल के हॉल में शिफ्ट किया गया था। चोरी भी सिर्फ बुफरीनोरफिन की गोलियां हुई हैं। बेहद सफाई और योजनाबद्ध तरीके से चोरी को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों का सुराग लगाया जा सके।
मोगा सिटी साउथ के एसएचओ ने जानकारी देते हुए बताया कि मोगा सिविल अस्पताल के मेडिसिन स्टोर से 20 अक्तूबर की रात बुफरीनोरफिन की 11 हजार गोलियों की चोरी होने की शिकायत मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई। उन्होंने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Trending Videos
यह दवा नशे के आदी मरीजों को उपचार के लिए दी जाती है और इस स्टोर से जिले के सभी सरकारी अस्पतालों और हेल्थ सेंटर्स में सप्लाई की जाती है। घटना 20 अक्तूबर रात की है। 21 अक्तूबर की सुबह जब स्टोर खोला गया तो चोरी की वारदात का पता चला। इसके बाद मेडिसिन स्टोर इंचार्ज ने पुलिस को सूचित किया, जिस पर डीएसपी सिटी और थाना सिटी साउथ की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि लगभग एक माह पहले ही खस्ता हाल बिल्डिंग में चल रहे पुराने मेडिसिन स्टोर को अस्पताल के एएनएम स्कूल के हॉल में शिफ्ट किया गया था। चोरी भी सिर्फ बुफरीनोरफिन की गोलियां हुई हैं। बेहद सफाई और योजनाबद्ध तरीके से चोरी को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों का सुराग लगाया जा सके।
मोगा सिटी साउथ के एसएचओ ने जानकारी देते हुए बताया कि मोगा सिविल अस्पताल के मेडिसिन स्टोर से 20 अक्तूबर की रात बुफरीनोरफिन की 11 हजार गोलियों की चोरी होने की शिकायत मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई। उन्होंने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।