सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mohali News ›   After the Diwali celebrations, there are piles of garbage

Mohali News: दिवाली की रौनक के बाद लगा गंदगी का ढेर

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Fri, 24 Oct 2025 02:15 AM IST
विज्ञापन
After the Diwali celebrations, there are piles of garbage
विज्ञापन
मोहाली। दिवाली की रौनक के बाद मोहाली की सड़कों पर अब कूड़ा और गंदगी का अंबार दिखाई दे रहा है। शहर के कई इलाकों जैसे फेज-3बी1, फेज-3बी2, फेज-7, फेज-8, फेज-5, फेज-4, फेज-11, सोहाना, बलौंगी, मदनपुर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। जहां कुछ दिन पहले बाजारों में दिवाली की खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ रही थी, वहीं अब वही बाजार कचरे से पटे पड़े हैं। दुकानों के बाहर गिफ्ट रैपर, मिठाई के डिब्बे, पटाखों के अवशेष और पॉलिथीन बिखरे पड़े हैं। फेज-5 और फेज-3बी1 की मार्केट में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं।
Trending Videos




रोजाना बदबू और मच्छरों से हो रही परेशानी
लोगों ने बताया कि कई जगह से कूड़ा कई दिनों से नहीं उठाया गया है। इससे बदबू और मच्छरों की समस्या बढ़ गई है। सफाई के लिए नगर निगम ने कोई ठोस व्यवस्था नहीं की है। फेज-3बी1 के दुकानदार मोहित कुमार ने बताया रात के समय मार्केट की सफाई हुई लेकिन सुबह देखा कचरे का ढेर स्कूल की दीवार के पास जमा है। कचरा होने के कारण ग्राहक भी आने से कतराते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन




जगह-जगह सड़क के किनारे कूड़े के ढ़ेर लगे हैं। सफाई कर्मचारी इन्हें इकट्ठा करने के बाद यहीं छोड़ जाते हैं। यहां कुत्ते और आवारा पशु मुंह मारते रहते हैं। कचरा फैलने से आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी होती है।-सुभाष कुमार

मदनपुर के पास चंडीगढ़ को जाने वाले रास्ते के पास कचरा बहुत बढ़ गया है। जेसीबी से कूड़ा उठता है, लेकिन आते-जाते लोग यहां कचरा फिर फेंक देते हैं। कई दिनों तक कचरा यहां सड़ता रहता है, बदबू आती है। आधी सड़क काे यह कचरा ही घेर लेता है। -नसरुल अली

त्योहारों पर शहर रोशनी से जगमगा रहा था, पर अब गंदगी ने सबकी चमक फीकी कर दी है। हमने कई बार खुद देखा है कि कभी तो सफाई कर्मचारी ही कूड़ा फेंक देते हैं। नगर निगम को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। -सागर

कई बार लोगों ने गंदगी के ढेरों को लेकर शिकायत की है, लेकिन कोई असर नहीं है। सफाई होती है फिर कचरे का ढेर लग जाता है। कई बार तो सफाई कर्मचारी कूड़ा उठाने की जगह वहीं गंदगी का ढेर लगाकर चले जाते हैं। -साहिल
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed