सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mohali News ›   Encroachment in the furniture market has caused traffic jams

Mohali News: फर्नीचर मार्केट पर अतिक्रमण, जाम से लोग परेशान

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Fri, 24 Oct 2025 02:14 AM IST
विज्ञापन
Encroachment in the furniture market has caused traffic jams
विज्ञापन
जीरकपुर। के-एरिया लाइट पॉइंट से लेकर मेन मार्केट बलटाना तक सारी फर्नीचर मार्केट में दुकानदारों ने बाहर सामान और गाड़ियां रखकर कब्जा किया हुआ है। इससे आम लोगों का यहां से गुजरना मुश्किल हो रहा है। फर्नीचर मार्केट के दोनों तरफ दर्जनों रिहायशी सोसाइटियां हैं। इसमें हजारों की संख्या में लोग रहते हैं।
Trending Videos

इनका प्रतिदिन यहां से आना-जाना रहता है। इस रोड पर गोविंद विहार, सोही टावर, हेम बिहार, हाइलैंड सोसाइटी, योग विहार, न्यू गोविंद विहार सहित अन्य बहुत सी सोसाइटियों में रहने वाले लोग फर्नीचर मार्केट में ट्रैफिक की समस्या से प्रतिदिन परेशान होते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर मात्र 10% ही दुकानें हैं, 90% रिहायशी क्षेत्र है। उन 10% वाले लोगों के कारण बाकी 90% क्षेत्र के लोग परेशान होते हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार इस मार्केट में बड़े-बड़े वाहन आते हैं। दिन में भी यहां पर लोडिंग अनलोडिंग का काम चलता रहता है। इस कारण गाड़ियों की लाइन लग जाती है। लोगों को जाम में फंसकर रहना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

स्थानीय निवासियों राजेंद्र दलाल, मनीष कुमार, अवतार सिंह, कुलदीप सिंह का कहना है कि फर्नीचर मार्केट में दोनों तरफ दुकानदारों का रखा सामान हटवाया जाना चाहिए। इसके अलावा लोडिंग-अनलोडिंग करने वाले भारी वाहनों का समय रात के समय निर्धारित किया जाना चाहिए। इस रोड से प्रतिदिन गुजरने वाले हजारों वाहनों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो। इसके साथ-साथ नगर परिषद की इंफोर्समेंट टीम और ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस क्षेत्र में समय-समय पर अपनी चेकिंग करते रहना चाहिए ताकि किसी भी व्यक्ति द्वारा अगर कोई नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उसे तुरंत रोका जा सके।


हमारी इंफोर्समेंट टीम समय-समय पर अवैध कब्जे हटाती रहती है। अगर फिर भी फर्नीचर मार्केट बलटाना में दुकानदारों ने सड़क पर अवैध कब्जे किए हैं, तो मौके पर इंस्पेक्टर परविंदर जीत सिंह को टीम के साथ भेजकर उन कब्जों को हटा दिया जाएगा। -प्रोमिला चौहान, सुपरिटेंडेंट, नगर परिषद जीरकपुर


ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी है। फर्नीचर मार्केट में अगर कोई भी वाहन गलत तरीके से खड़ा हुआ पाया गया तो उसके लगातार चालान किए जाएंगे। - इंस्पेक्टर गुरवीर सिंह बड़ैच, प्रभारी, ट्रैफिक पुलिस जीरकपुर
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed