{"_id":"6924b07901d953f9ce07cd78","slug":"cia-haryana-arrested-five-criminals-in-zirakpur-who-were-fleeing-after-shooting-and-robbing-a-groom-in-karnal-mohali-news-c-71-1-mli1010-136064-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: करनाल में दूल्हे को गोली मार लूटपाट कर भाग रहे पांच बदमाशों को सीआईए हरियाणा ने जीरकपुर में दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: करनाल में दूल्हे को गोली मार लूटपाट कर भाग रहे पांच बदमाशों को सीआईए हरियाणा ने जीरकपुर में दबोचा
विज्ञापन
विज्ञापन
जीरकपुर। चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर पॉम रिजॉर्ट के सामने सोमवार दोपहर को हरियाणा की सीआईए की टीम ने अचानक हरियाणा रोडवेज की बस को रुकवाकर उसमें सवार पांच लुटेरों को दबोच लिया। अचानक हुई पुलिस कार्रवाई से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। गिरफ्तार सभी आरोपियों ने करनाल में सोमवार सुबह शादी वाले घर में घुसकर एक ठेकेदार के परिवार को बंधक बनाया था। विरोध करने पर दूल्हे को गोली मारने के बाद डकैती की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए थे। जाते-जाते पांच राउंड फायरिंग भी की थी।
बदमाश वारदात के बाद अपनी कार हरियाणा में ही छोड़ आए थे। इसके बाद हरियाणा रोडवेज की बस में सवार होकर भागने की कोशिश कर रहे थे। सीआईए हरियाणा को उनकी गतिविधियों की पुख्ता इनपुट मिली। इसके बाद जीरकपुर पॉम रिजॉर्ट के बाहर ट्रैप लगाकर पुलिस ने उन्हें घेर लिया। बस रुकवाते ही हथियारबंद पुलिसकर्मियों ने भीतर प्रवेश कर पांचों बदमाशों को काबू कर लिया। आरोपियों से पिस्टल और अन्य सामान भी बरामद हुआ है।
करनाल में सोमवार सुबह वारदात के दौरान बदमाशों ने शादी की तैयारियों में जुटे परिवार को करीब 45 मिनट तक बंधक बनाए रखा। उन्होंने महिलाओं से गहने उतरवाए, शादी के जेवर और नकदी लूट ली थी। गोलीबारी की आवाज सुनकर लोग बाहर निकल आए और पुलिस को सूचना दी। करनाल पुलिस ने महज तीन घंटे में लोकेशन ट्रेस कर डेराबस्सी-जीरकपुर क्षेत्र से पांचों आरोपियों को दबोचने में सफलता पाई।
गिरफ्तार आरोपी राजीव उर्फ राजा निवासी ताजगंज लुधियाना, दीपक उर्फ हैरी निवासी बहादुरगढ़ रोड शिवपुरी लुधियाना, प्रिंस कुमार, अमृतपाल निवासी शिमलापुरी बरोटा रोड लुधियाना और अभिषेक निवासी शिमलापुरी जीतो मार्केट लुधियाना निवासी हैं। इनके खिलाफ थाना सिविल लाइन करनाल में बीएनएस की धारा 310(2), 311, 109, 333, 135, 61(2)व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है। एएसपी गजलप्रीत कौर ने बताया कि स्थानीय पुलिस अपनी स्तर पर जांच कर रही है कि कहीं ये आरोपी पंजाब क्षेत्र में किसी वारदात में तो शामिल नहीं रहे। पुलिस दोनों राज्यों की एजेंसियों के साथ समन्वय कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
Trending Videos
बदमाश वारदात के बाद अपनी कार हरियाणा में ही छोड़ आए थे। इसके बाद हरियाणा रोडवेज की बस में सवार होकर भागने की कोशिश कर रहे थे। सीआईए हरियाणा को उनकी गतिविधियों की पुख्ता इनपुट मिली। इसके बाद जीरकपुर पॉम रिजॉर्ट के बाहर ट्रैप लगाकर पुलिस ने उन्हें घेर लिया। बस रुकवाते ही हथियारबंद पुलिसकर्मियों ने भीतर प्रवेश कर पांचों बदमाशों को काबू कर लिया। आरोपियों से पिस्टल और अन्य सामान भी बरामद हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
करनाल में सोमवार सुबह वारदात के दौरान बदमाशों ने शादी की तैयारियों में जुटे परिवार को करीब 45 मिनट तक बंधक बनाए रखा। उन्होंने महिलाओं से गहने उतरवाए, शादी के जेवर और नकदी लूट ली थी। गोलीबारी की आवाज सुनकर लोग बाहर निकल आए और पुलिस को सूचना दी। करनाल पुलिस ने महज तीन घंटे में लोकेशन ट्रेस कर डेराबस्सी-जीरकपुर क्षेत्र से पांचों आरोपियों को दबोचने में सफलता पाई।
गिरफ्तार आरोपी राजीव उर्फ राजा निवासी ताजगंज लुधियाना, दीपक उर्फ हैरी निवासी बहादुरगढ़ रोड शिवपुरी लुधियाना, प्रिंस कुमार, अमृतपाल निवासी शिमलापुरी बरोटा रोड लुधियाना और अभिषेक निवासी शिमलापुरी जीतो मार्केट लुधियाना निवासी हैं। इनके खिलाफ थाना सिविल लाइन करनाल में बीएनएस की धारा 310(2), 311, 109, 333, 135, 61(2)व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है। एएसपी गजलप्रीत कौर ने बताया कि स्थानीय पुलिस अपनी स्तर पर जांच कर रही है कि कहीं ये आरोपी पंजाब क्षेत्र में किसी वारदात में तो शामिल नहीं रहे। पुलिस दोनों राज्यों की एजेंसियों के साथ समन्वय कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।