{"_id":"6924b13853d5f2c5ac025ecd","slug":"the-pace-of-laying-interlock-tiles-on-nk-sharma-road-is-slow-angering-residents-mohali-news-c-71-1-mli1009-136045-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: एनके शर्मा रोड पर इंटरलॉक टाइल्स लगाने की रफ्तार धीमी, लोग नाराज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: एनके शर्मा रोड पर इंटरलॉक टाइल्स लगाने की रफ्तार धीमी, लोग नाराज
विज्ञापन
विज्ञापन
जीरकपुर। एनके शर्मा रोड पर इंटरलॉक टाइल्स लगाने का कार्य धीमी गति से चलने के कारण स्थानीय निवासियों और दुकानदारों में भारी रोष है। 2 नवंबर को इस सड़क के निर्माण से संबंधित कार्य शुरू किया गया था। करीब 10 से 12 दिन तक सड़क पर इंटरलॉक टाइल्स की खोदाई का काम जारी रहा। इसके बाद आठ दिन पहले हलका विधायक ने इंटरलॉक टाइल्स लगाने के कार्य का औपचारिक उद्घाटन किया, लेकिन कार्य की रफ्तार लोगों की उम्मीदों के बिल्कुल विपरीत रही।
लोगों का कहना है कि उद्घाटन के बाद आठ दिन में मुश्किल से 100 मीटर क्षेत्र में ही इंटरलॉक टाइल्स लगी है, जबकि यह पूरा मार्ग एक किलोमीटर से अधिक लंबा है। ऐसे में लोगों को आशंका है कि यदि काम इसी तरह सुस्त चाल से जारी रहा, तो सड़क को पूरी तरह तैयार होने में कम से कम तीन से चार महीने लग सकते हैं। धीमी गति के कारण अब सड़क पर धूल का गुबार दिनभर उड़ता रहता है। इससे घरों और दुकानों में रखे सामान पर मोटी धूल की परत जम जाती है।
दुकानदार मनोज कुमार, सिमरनजीत सिंह, सुभाष, हर्ष, गुरमीत सिंह सहित अन्य लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि कार्य में तेजी लाएं। मामले में ठेकेदार शैंटी का कहना है कि शुरू में लेबर की कुछ समस्या चल रही थी। आज हमारे पास पूरे मजदूर आ गए हैं। कल और मजदूर काम पर लगा दिए जाएंगे और जल्द ही इस सड़क को बनाने का काम मुकम्मल कर दिया जाएगा।
Trending Videos
लोगों का कहना है कि उद्घाटन के बाद आठ दिन में मुश्किल से 100 मीटर क्षेत्र में ही इंटरलॉक टाइल्स लगी है, जबकि यह पूरा मार्ग एक किलोमीटर से अधिक लंबा है। ऐसे में लोगों को आशंका है कि यदि काम इसी तरह सुस्त चाल से जारी रहा, तो सड़क को पूरी तरह तैयार होने में कम से कम तीन से चार महीने लग सकते हैं। धीमी गति के कारण अब सड़क पर धूल का गुबार दिनभर उड़ता रहता है। इससे घरों और दुकानों में रखे सामान पर मोटी धूल की परत जम जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुकानदार मनोज कुमार, सिमरनजीत सिंह, सुभाष, हर्ष, गुरमीत सिंह सहित अन्य लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि कार्य में तेजी लाएं। मामले में ठेकेदार शैंटी का कहना है कि शुरू में लेबर की कुछ समस्या चल रही थी। आज हमारे पास पूरे मजदूर आ गए हैं। कल और मजदूर काम पर लगा दिए जाएंगे और जल्द ही इस सड़क को बनाने का काम मुकम्मल कर दिया जाएगा।