{"_id":"690d7483b9346aacc005748b","slug":"shots-fired-in-mohali-firing-outside-house-in-phase-7-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"मोहाली में चली गोलियां: फेज सात में घर के बाहर 35 राउंड फायरिंग, मालिक बोले-हमारी किसी से दुश्मनी नहीं","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
मोहाली में चली गोलियां: फेज सात में घर के बाहर 35 राउंड फायरिंग, मालिक बोले-हमारी किसी से दुश्मनी नहीं
संवाद न्यूज एजेंसी, मोहाली
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 07 Nov 2025 09:55 AM IST
सार
घर के बाहर खड़े वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई। सीसीटीवी में घर के बाहर दो लोग खड़े दिखाई दे रहे हैं जो पहले मोटरसाइकिल को तोड़ते हैं और फिर घर के बाहर खड़े होकर फायरिंग शुरू कर देते हैं।
विज्ञापन
मोहाली में फायरिंग
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
मोहाली के फेज 7 में एक घर के बाहर देर रात फायरिंग हुई है। आईटी सिटी में काम करने वाले अमन ने बताया कि रात करीब 12:30 बजे करीब 35 राउंड फायरिंग हुई। उन्होंने बताया कि उनके पिता सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं और हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। न ही हमें कोई जबरन वसूली का कॉल आया है।
घर के बाहर खड़े वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई। सीसीटीवी में घर के बाहर दो लोग खड़े दिखाई दे रहे हैं जो पहले मोटरसाइकिल को तोड़ते हैं और फिर घर के बाहर खड़े होकर फायरिंग शुरू कर देते हैं। पुलिस को मौके पर बुलाकर सूचना दे दी गई है। पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है।
Trending Videos
घर के बाहर खड़े वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई। सीसीटीवी में घर के बाहर दो लोग खड़े दिखाई दे रहे हैं जो पहले मोटरसाइकिल को तोड़ते हैं और फिर घर के बाहर खड़े होकर फायरिंग शुरू कर देते हैं। पुलिस को मौके पर बुलाकर सूचना दे दी गई है। पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन