{"_id":"6286a6bd4d56fb14496a4830","slug":"fire-in-the-house-on-the-third-floor-in-phase-2-woman-scorched-mohali-news-pkl451153590","type":"story","status":"publish","title_hn":"फेज-2 में तीसरी मंजिल पर घर में लगी आग, महिला झुलसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फेज-2 में तीसरी मंजिल पर घर में लगी आग, महिला झुलसी
विज्ञापन

मोहाली। फेज-2 में स्थित घर की तीसरी मंजिल पर घर में आग लग गई। इस आग में वहां रहने वाली एक महिला चपेट में आकर झुलस गई। उसे इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती करवाया गया है।
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इसके लिए फोरेंसिक विभाग की मदद ली जा रही है। महिला की पहचान मीनू (49) वासी फेज-2 के रूप में हुई है। उसके पति पंजाब मंडी बोर्ड में कार्यरत है। मामले की पुष्टि फेज-1 पुलिस थाना प्रभारी सुमित मोर ने की।
उन्होंने बताया कि मीनू अपने परिवार के साथ घर की तीसरी मंजिल पर रहती है। वीरवार दोपहर घर में आगजनी की घटना के समय वह अकेली थी। उस समय पति कार्यालय और बेटी कॉलेज में पढ़ने गई हुई थी। वहीं दोपहर के समय घर की तीसरी मंजिल पर स्थित महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले लोग बाहर निकल आए और देखा कि घर की खिड़कियों से धुआं निकल रहा है। यह देख लोग तुरंत मदद के लिए भागे और अंदर झांककर देखा तो पता चला कि महिला को आग ने पूरी तरह से चपेट में ले रखा है। इसके बाद लोगों ने हिम्मत करते हुए किसी तरह महिला के शरीर से आग बुझाई और उसे इलाज के लिए चंडीगढ़ स्थित पीजीआई ले आए। वहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है।
क्या कहते हैं अधिकारी
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया है। फोरेंसिक टीमें आग लगने का कारणों पता लगाने में जुटी हुई है। इसके अलावा परिजनों व पड़ोस में रहने वाले लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। -सुमित मोर, थाना प्रभारी
विज्ञापन

Trending Videos
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इसके लिए फोरेंसिक विभाग की मदद ली जा रही है। महिला की पहचान मीनू (49) वासी फेज-2 के रूप में हुई है। उसके पति पंजाब मंडी बोर्ड में कार्यरत है। मामले की पुष्टि फेज-1 पुलिस थाना प्रभारी सुमित मोर ने की।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि मीनू अपने परिवार के साथ घर की तीसरी मंजिल पर रहती है। वीरवार दोपहर घर में आगजनी की घटना के समय वह अकेली थी। उस समय पति कार्यालय और बेटी कॉलेज में पढ़ने गई हुई थी। वहीं दोपहर के समय घर की तीसरी मंजिल पर स्थित महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले लोग बाहर निकल आए और देखा कि घर की खिड़कियों से धुआं निकल रहा है। यह देख लोग तुरंत मदद के लिए भागे और अंदर झांककर देखा तो पता चला कि महिला को आग ने पूरी तरह से चपेट में ले रखा है। इसके बाद लोगों ने हिम्मत करते हुए किसी तरह महिला के शरीर से आग बुझाई और उसे इलाज के लिए चंडीगढ़ स्थित पीजीआई ले आए। वहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है।
क्या कहते हैं अधिकारी
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया है। फोरेंसिक टीमें आग लगने का कारणों पता लगाने में जुटी हुई है। इसके अलावा परिजनों व पड़ोस में रहने वाले लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। -सुमित मोर, थाना प्रभारी