{"_id":"694448b30607f77eff07c69e","slug":"gmada-swings-into-action-solves-basement-water-leakage-problem-mohali-news-c-71-1-spkl1025-136971-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: हरकत में आया गमाडा, बेसमेंट में पानी रिसाव की समस्या का होगा समाधान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: हरकत में आया गमाडा, बेसमेंट में पानी रिसाव की समस्या का होगा समाधान
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहाली। गमाडा की सबसे अहम सेक्टर-88 स्थित पूरब प्रीमियम अपार्टमेंट में कई वर्षों से बेसमेंट में पानी की रिसाव की गंभीर समस्या बनी हुई थी, लेकिन गमाडा (ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी) की लगातार अनदेखी के कारण यह मामला लंबे समय तक लटका रहा। बरसात के मौसम में हालात और भी खराब हो जाते थे। बेसमेंट में पानी भरने से पार्किंग में वाहनों को नुकसान और फर्श खराब होने जैसी समस्याओं से निवासियों को जूझना पड़ता था। अब गमाडा इस समस्या का पक्के तौर पर हल करने जा रहा है। ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए अहम कदम उठाकर वाटरप्रूफिंग कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिया है। यह कार्य ब्लॉक ए, बी, सी और डी से सटे पेवर एरिया में बेसमेंट स्लैब के ऊपर किया जाएगा। गमाडा इस काम पर करीब 3.50 करोड़ रुपये खर्च करेगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद गमाडा जल्द विकास कार्य शुरू करेगा। इसे चार माह के अंतराल पर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह कार्य पूरा होने के बाद बारिश के दौरान बेसमेंट में पानी भरने, दीवारों में सीलन और पार्किंग में खड़े वाहनों को होने वाले नुकसान से निजात मिलेगी। वाटरप्रूफिंग कार्य के तहत पावर ब्लॉक्स को हटाकर बेसमेंट स्लैब की तकनीकी जांच की जाएगी और आधुनिक वाटरप्रूफिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि भविष्य में दोबारा सीपेज की समस्या न हो। गमाडा अधिकारियों का कहना है कि कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और समयबद्ध तरीके से इसे पूरा किया जाएगा।
बार-बार शिकायतें दी पर नहीं की गमाडा ने कार्रवाई
पूरब प्रीमियम अपार्टमेंट के अलाटी एसोसिएशन के प्रधान एसके लूना, वित्त सचिव परविंदर सिंह, केसर सिंह, गुरजीत सिंह बराड़ समेत अन्य निवासियों का आरोप है कि उन्होंने कई बार गमाडा अधिकारियों को लिखित शिकायतें दीं, ज्ञापन सौंपे और मौके पर निरीक्षण की मांग की, लेकिन इसके बावजूद समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। हर बार आश्वासन तो दिए गए, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ। इसी कारण यह मामला सालों तक फाइलों में ही दबा रहा।
बेसमेंट रिसाव से वाहन बाहर खड़े करने को मजबूर हुए निवासी
सेक्टर-88 स्थित पूरब प्रीमियम अपार्टमेंट में बेसमेंट में लगातार पानी के रिसाव की समस्या के चलते निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। हालात ऐसे बन गए थे कि अपार्टमेंट में रहने वाले लोग अपने वाहन बेसमेंट में पार्क करने की बजाय मजबूरी में ऊपर खुले स्थानों पर खड़े करने को विवश थे। इससे न सिर्फ पार्किंग व्यवस्था प्रभावित हुई, बल्कि अव्यवस्था की समस्या भी बढ़ गई।
Trending Videos
बार-बार शिकायतें दी पर नहीं की गमाडा ने कार्रवाई
पूरब प्रीमियम अपार्टमेंट के अलाटी एसोसिएशन के प्रधान एसके लूना, वित्त सचिव परविंदर सिंह, केसर सिंह, गुरजीत सिंह बराड़ समेत अन्य निवासियों का आरोप है कि उन्होंने कई बार गमाडा अधिकारियों को लिखित शिकायतें दीं, ज्ञापन सौंपे और मौके पर निरीक्षण की मांग की, लेकिन इसके बावजूद समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। हर बार आश्वासन तो दिए गए, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ। इसी कारण यह मामला सालों तक फाइलों में ही दबा रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेसमेंट रिसाव से वाहन बाहर खड़े करने को मजबूर हुए निवासी
सेक्टर-88 स्थित पूरब प्रीमियम अपार्टमेंट में बेसमेंट में लगातार पानी के रिसाव की समस्या के चलते निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। हालात ऐसे बन गए थे कि अपार्टमेंट में रहने वाले लोग अपने वाहन बेसमेंट में पार्क करने की बजाय मजबूरी में ऊपर खुले स्थानों पर खड़े करने को विवश थे। इससे न सिर्फ पार्किंग व्यवस्था प्रभावित हुई, बल्कि अव्यवस्था की समस्या भी बढ़ गई।