सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mohali News ›   Potholes abound on the service road, causing two-wheeler riders to fall.

Mohali News: सर्विस रोड पर गड्ढे ही गड्ढे, गिरते हैं दोपहिया चालक

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Fri, 19 Dec 2025 12:00 AM IST
विज्ञापन
Potholes abound on the service road, causing two-wheeler riders to fall.
विज्ञापन

Trending Videos
जीरकपुर। रेलवे लाइन से के-एरिया तक एनएचएआई के दोनों तरफ की सर्विस रोड पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। सड़क पर जगह-जगह बने गहरे गड्ढों के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर दोपहिया वाहन सवार और स्कूली बच्चों को लेकर आने-जाने वाले अभिभावक सबसे अधिक जोखिम में हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद अब तक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इस तरफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
बलटाना निवासी राहगीर ने बताया कि सालों से दोनों सर्विस रोड पर गहरे गड्ढे बने हैं। लोग भी आए दिन चोटिल हो रहे हैं। इसके बाद भी हालात नहीं सुधरे हैं। गड्ढों में पानी भर जाने से सड़क का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है, इससे आए दिन वाहन फिसलने और टूट-फूट की घटनाएं सामने आ रही हैं। हजारों की संख्या में हल्के भारी और दो पहिया वाहन यहां से गुजरते हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को दफ्तरों से निकल कर सर्विस रोड की हालत देखनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन


वाहन चालक हैं परेशान
इस सड़क से रोज ऑफिस आना-जाना होता है। गड्ढों के कारण बाइक चलाना मुश्किल हो गया है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। एनएचएआई के अधिकारियों को इसकी मरम्मत करनी चाहिए। कब तक लोग गड्ढों भरी सड़कों पर चलते रहेंगे। -रवि कुमार, स्थानीय निवासी


राेड ठीक होगी तो हादसें कम होंगे
यात्रियों को ले जाना जोखिम भरा हो गया है। गाड़ी की कमाई से ज्यादा खर्च मरम्मत में चला जाता है। शहर की सड़कें अच्छी होंगी तो हादसों में कमी आएगी। वाहनों की भी लाइफ बढ़ जाएगी। इन गड्ढों में चलते -चलते वाहनों के नट बोल्ट ढीले हो जाते हैं। - सुनील शर्मा

टैक्स देने के बाद भी टूटी है सड़क
बच्चों को स्कूल छोड़ने जाते समय डर लगा रहता है। सड़क इतनी खराब है कि हर रोज परेशानी झेलनी पड़ती है। पूरी रोड रेलवे लाइन से लेकर के-एरिया मोड़ तक गड्ढों से भरी पड़ी है। कहीं छोटे तो कहीं बड़े गड्ढे बने हुए हैं। सरकार जनता से लगातार टैक्स वसूली कर रही है, लेकिन सुविधा कुछ भी नहीं मिल रही हैं।- दीप्ति शर्मा जीरकपुर

नहीं होती कोई सुनवाई
पूरे जीरकपुर की सड़कें बदहाल हैं। न तो एमसी के कर्मचारी सुनते हैं न कोई नेता। यही हाल रहा तो शहर की जनता सड़क के गड्ढों में ही हिचकोले खाती रहेगी। शिकायतों की सुनवाई तक नहीं होती है। शासन और प्रशासन दोनों नकारा हैं। - अमनदीप सिंह, निवासी ढकोली


कोट

रेलवे लाइन से लेकर के-एरिया तक सर्विस रोड पर बने गड्ढों की जानकारी है। जल्द ही दोनों साइड के सर्विस रोड की मरम्मत करा दी जाएगी। -
राहुल सोखल, एनएचएआई जीरकपुर
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed