सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mohali News ›   Two school buses carrying children collided; one driver suffered a fractured leg, and the other sustained a head injury.

Mohali News: बच्चों से भरी दो स्कूल बसें भिड़ीं, एक चालक का पैर फ्रैक्चर, दूसरे के सिर में लगी चोट

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Fri, 19 Dec 2025 12:28 AM IST
विज्ञापन
Two school buses carrying children collided; one driver suffered a fractured leg, and the other sustained a head injury.
विज्ञापन
खरड़। कुराली रोड पर जमुना अपार्टमेंट के निकट वीरवार सुबह सेंट इजरा इंटरनेशनल स्कूल और डीपीएस की दो स्कूल बसों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। धुंध में जमुना अपार्टमेंट्स के सामने सर्विस रोड पर हुए हादसे में डीपीएस स्कूल की बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में चालक सतनाम सिंह की पैर फ्रैक्चर हो गई। सेंट इजरा स्कूल के बस के चालक तरूणप्रीत सिंह के सिर में टांके लगे हैं। हादसे में डीपीएस स्कूल के तीन बच्चे भी घायल हो गए थे। प्राथमिक चिकित्सा के बाद अस्पताल से उनकी छुट्टी कर दी गई। सेंट इजरा स्कूल के बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सेंट इजरा स्कूल की बस में 27 जबकि डीपीएस की बस में 30 बच्चे सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही स्कूल और अभिभावकों में हड़कंप मच गया। कुछ अभिभावकों ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को स्कूल पहुंचाया तो कुछ अपने साथ घर लेकर चले गए।
Trending Videos

दिल्ली पब्लिक स्कूल के ट्रांसपोर्ट मैनेजर अजय ने बताया कि उनके स्कूल की बस का चालक सुबह करीब आठ बजे बच्चों को लेकर खरड़ की तरफ आ रहा था। तभी अचानक रांग साइड से सेंट इजरा इंटरनेशनल स्कूल की बस आ गई। देखते ही देखते दोनों बसों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में चालक सतनाम सिंह की टांग की हड्डी टूट गई। सतनाम सिंह को सरकारी अस्पताल फेस-6 मोहाली में भर्ती करवाया गया है। दूसरी तरफ सरकारी अस्पताल खरड़ में भर्ती सेंट इजरा स्कूल के बस के चालक तरूणप्रीत सिंह ने बताया कि यह हादसा सुबह लगभग 8 बजे हुआ। वह 27 बच्चों को बस में बैठा चुका था केवल तीन बच्चे शेष लेने रह गये थे। उनको लेने के लिए वह कुराली रोड पर एक सोसाइटी में जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया। तरूणप्रीत सिंह का कहना है कि दिल्ली पब्लिक स्कूल का ड्राइवर बस चलाते समय मोबाइल पर बात कर रहा था। उस समय धुंध भी थी। उसने दुर्घटना से बचने के लिए बस का एक टायर फुटपाथ पर भी चढ़ा दिया परंतु इसके बावजूद उसकी बस सामने से आ रही दूसरे स्कूल की बस से टकरा गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

सेंट इजरा स्कूल के एक विद्यार्थी के पिता ने अपना नाम छापने की शर्त पर स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाया कि उनके बेटे को सुबह 7 बजे से पहले ही स्कूल बस में बैठा लिया जाता है जबकि स्कूल लगने का समय साढ़े आठ बजे का है। इस तरह लगभग डेढ़ से दो घंटे तक बच्चा ठंड में बस में बैठा रहता है। हादसे में मामूली तौर पर घायल दिल्ली पब्लिक स्कूल के तीन बच्चों को नजदीक एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, प्राथमिक चिकित्सा के बाद उनको छुट्टी दे दी गई। इससे पहले हादसे की सूचना मिलते ही दोनों स्कूलों का स्टाफ और अभिभावक मौके पर पहुंच गए। दुर्घटना के बाद कुराली की ओर से आने वाला ट्रैफिक जाम हो गया। ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंच कर यातायात दोबारा शुरू करवाया और क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बसों को मौके से हटाया।

डीपीएस मैनेजमेंट की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मामले की जांच कर रहे हैं। उचित कार्रवाई की जाएगी। - करण संधू, डीएसपी खरड़
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed