जीरकपुर। एम केयर अस्पताल में ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डीएसपी ट्रैफिक पुलिस करनैल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम के दौरान 25 राइडर्स को हेलमेट वितरित किए गए। इस कार्यक्रम के दौरान डीसीपी ट्रैफिक पुलिस करनैल सिंह ने ट्रैफिक नियमों की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सबको ट्रैफिक के नियमों का पालन करना चाहिए, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनना चाहिए, गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करना चाहिए, अगर पीछे से कोई एंबुलेंस आ रही हो तो उसे तुरंत रास्ता देना चाहिए। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के अंतर्गत सख्त सजा और भारी जुर्माना का प्रावधान है।
इस मौके पर एम केयर अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ. दिनेश वर्मा ने भी दुर्घटना के दौरान घायल हुए लोगों को सुरक्षित तरीके से कैसे अस्पताल पहुंचना है, इस बारे में भी जानकारी प्रदान की। इस मौके पर अस्पताल के डायरेक्टर अभितेज निब्बर, ब्लिंकिट कंपनी के सिटी सीईओ स्वप्निल के अलावा अस्पताल के चीफ ग्रोथ अफसर रविंद्र पाल चावला भी उपस्थित रहे।