{"_id":"69027e8b17236cd2a60ee767","slug":"a-man-and-a-woman-were-booked-for-assaulting-and-threatening-an-office-manager-mohali-news-c-71-1-mli1010-135019-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: ऑफिस में मैनेजर से मारपीट और धमकी, एक पुरुष व महिला पर केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Mohali News: ऑफिस में मैनेजर से मारपीट और धमकी, एक पुरुष व महिला पर केस दर्ज
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                त्रिशला लिटिल इंडिया ग्रुप के मैनेजर की शिकायत पर ढकोली पुलिस ने की कार्रवाई
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
संवाद न्यूज एजेंसी
जीरकपुर। ढकोली पुलिस ने पीरमुछल्ला स्थित त्रिशला लिटिल इंडिया ग्रुप के मैनेजर पवन कुमार वैद की शिकायत पर एक पुरुष और एक महिला के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान राजेश कुमार कादियान, निवासी सेक्टर-20 पंचकूला और अर्पणा कपूर के रूप में हुई है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
ऑफिस में की गाली-गलौज और धमकी
शिकायतकर्ता पवन कुमार वैद ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब तीन बजे राजेश कुमार उनके ऑफिस पहुंचे और किसी बात पर उनसे बहस करने लगे। जब उन्होंने राजेश से कहा कि वह इस मामले पर ऊपरी प्रबंधन से बात करें तो राजेश ने बिल्डर के साथ भी अभद्र व्यवहार किया और कोर्ट में घसीटने की धमकी दी। कुछ देर बाद करीब साढ़े तीन बजे कुछ लोग ऑफिस के बाहर एकत्र हो गए और हंगामा करने लगे।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट किए
पवन वैद ने बताया कि जब वह बाहर निकलकर वीडियो बनाने लगे तो राजेश कुमार और उनके साथ आई महिला अर्पणा कपूर ने गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की शुरू कर दी। आरोप है कि राजेश कुमार ने थप्पड़ मारा, मोबाइल फोन छीना और उसमें से वीडियो व तस्वीरें डिलीट कर दीं। इतना ही नहीं उसने मोबाइल से कुछ स्क्रीनशॉट लेकर अपने फोन में सेव कर लिए और फिर दोनों फरार हो गए।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
हमले में घायल पवन कुमार को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ढकोली में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
संवाद न्यूज एजेंसी
जीरकपुर। ढकोली पुलिस ने पीरमुछल्ला स्थित त्रिशला लिटिल इंडिया ग्रुप के मैनेजर पवन कुमार वैद की शिकायत पर एक पुरुष और एक महिला के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान राजेश कुमार कादियान, निवासी सेक्टर-20 पंचकूला और अर्पणा कपूर के रूप में हुई है।
ऑफिस में की गाली-गलौज और धमकी
शिकायतकर्ता पवन कुमार वैद ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब तीन बजे राजेश कुमार उनके ऑफिस पहुंचे और किसी बात पर उनसे बहस करने लगे। जब उन्होंने राजेश से कहा कि वह इस मामले पर ऊपरी प्रबंधन से बात करें तो राजेश ने बिल्डर के साथ भी अभद्र व्यवहार किया और कोर्ट में घसीटने की धमकी दी। कुछ देर बाद करीब साढ़े तीन बजे कुछ लोग ऑफिस के बाहर एकत्र हो गए और हंगामा करने लगे।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट किए
पवन वैद ने बताया कि जब वह बाहर निकलकर वीडियो बनाने लगे तो राजेश कुमार और उनके साथ आई महिला अर्पणा कपूर ने गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की शुरू कर दी। आरोप है कि राजेश कुमार ने थप्पड़ मारा, मोबाइल फोन छीना और उसमें से वीडियो व तस्वीरें डिलीट कर दीं। इतना ही नहीं उसने मोबाइल से कुछ स्क्रीनशॉट लेकर अपने फोन में सेव कर लिए और फिर दोनों फरार हो गए।
इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
हमले में घायल पवन कुमार को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ढकोली में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
