{"_id":"69027eff03dc7f5fd907262d","slug":"three-minors-booked-for-misdeed-an-innocent-child-mohali-news-c-71-1-mli1010-135018-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: मासूम से कुकर्म, तीन नाबालिगों पर मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Mohali News: मासूम से कुकर्म, तीन नाबालिगों पर मामला दर्ज
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, मोहाली             
                        
       Updated Thu, 30 Oct 2025 02:24 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                संवाद न्यूज एजेंसी
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                
                                 
                
जीरकपुर। जीरकपुर में 7 साल के मासूम से कुकर्म करने व उसकी अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। यह खुलासा तब हुआ जब रात को बच्चा घर आते समय लेट हो गया और उसकी मां उसे ढूंढने के लिए निकली। रास्ते में बच्चा उसे रोते हुए मिला जिसने मां को आपबीती बताई। नाबालिग बच्चे की मां ने तुरंत शिकायत जीरकपुर थाने में दी। पुलिस ने मेडिकल के बाद आरोपी तीन बच्चों पर पाॅक्सो एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी के अनुसार अपराध करने वाले बच्चे भी नाबालिग हैं जिनकी उम्र 10 से 11 वर्ष है। सभी एक ही सोसाइटी के रहने वाले हैं।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
मामला जीरकपुर की सोसाइटी का है। पीडि़त बच्चे की उम्र 7 साल है। 26 अक्तूबर को करीब साढ़े 8 बजे तक जब बच्चा घर नहीं पहुंचा तो उसकी मां उसे ढूंढने गई। रास्ते में उसे बच्चा रोते हुए मिला जिसके कपड़े गीले थे। जब उससे बार-बार पूछा गया तो उसने बताया कि उसके तीन नाबालिग साथी हैं। एक साथी के घर पर अश्लील फिल्म देख रहे थे। इसी दौरान तीनों ने उसके साथ कुकर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई। यही नहीं पीडि़त ने बताया कि एक नाबालिग उससे पहले भी कई बार कुकर्म कर चुका है। उसने उसे धमकी भी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को कुछ बताया तो वह उसकी अश्लील वीडियो सोसाइटी के ग्रुप में वायरल कर देगा। बच्चे की बात सुनने के बाद परिवार ने पुलिस को शिकायत दी और मामला दर्ज करवाया।
                                
                
                
                                
                
                                                                
                                                
                                                                                         
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
जीरकपुर। जीरकपुर में 7 साल के मासूम से कुकर्म करने व उसकी अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। यह खुलासा तब हुआ जब रात को बच्चा घर आते समय लेट हो गया और उसकी मां उसे ढूंढने के लिए निकली। रास्ते में बच्चा उसे रोते हुए मिला जिसने मां को आपबीती बताई। नाबालिग बच्चे की मां ने तुरंत शिकायत जीरकपुर थाने में दी। पुलिस ने मेडिकल के बाद आरोपी तीन बच्चों पर पाॅक्सो एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी के अनुसार अपराध करने वाले बच्चे भी नाबालिग हैं जिनकी उम्र 10 से 11 वर्ष है। सभी एक ही सोसाइटी के रहने वाले हैं।
मामला जीरकपुर की सोसाइटी का है। पीडि़त बच्चे की उम्र 7 साल है। 26 अक्तूबर को करीब साढ़े 8 बजे तक जब बच्चा घर नहीं पहुंचा तो उसकी मां उसे ढूंढने गई। रास्ते में उसे बच्चा रोते हुए मिला जिसके कपड़े गीले थे। जब उससे बार-बार पूछा गया तो उसने बताया कि उसके तीन नाबालिग साथी हैं। एक साथी के घर पर अश्लील फिल्म देख रहे थे। इसी दौरान तीनों ने उसके साथ कुकर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई। यही नहीं पीडि़त ने बताया कि एक नाबालिग उससे पहले भी कई बार कुकर्म कर चुका है। उसने उसे धमकी भी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को कुछ बताया तो वह उसकी अश्लील वीडियो सोसाइटी के ग्रुप में वायरल कर देगा। बच्चे की बात सुनने के बाद परिवार ने पुलिस को शिकायत दी और मामला दर्ज करवाया।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन