{"_id":"69027edadf5ca4608403bd89","slug":"two-members-of-a-gang-involved-in-theft-and-snatching-arrested-mohali-news-c-71-1-mli1010-135015-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: चोरी और स्नैचिंग करने वाले गिरोह के दो गुर्गे गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Mohali News: चोरी और स्नैचिंग करने वाले गिरोह के दो गुर्गे गिरफ्तार
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                चार बाइक व चार छीने गए मोबाइल बरामद, कई वारदात से उठा पर्दा
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
संवाद न्यूज एजेंसी
मोहाली। सीआईए स्टाफ मोहाली पुलिस ने चोरी और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के दो गुर्गों को दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिलें और चार छीने मोबाइल बरामद किए हैं। दोनों आरोपी हिस्ट्रीशीटर हैं और अब तक आठ मामलों का खुलासा कर चुके हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरभेज सिंह उर्फ गुरी उर्फ विपन (23), निवासी गांव ढिंपा वाली, जिला फाजिल्का और सीरत कुमार (24), निवासी शाहाबाद, जिला कुरुक्षेत्र (हरियाणा) के रूप में हुई है। दोनों को अदालत में पेश करने के बाद तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
सोसाइटी की पार्किंग में महिला से छीना पर्स
पुलिस के मुताबिक 17 अक्तूबर की शाम शिकायतकर्ता सीमा खन्ना, निवासी एसबीपी होम्स एक्सटेंशन, सेक्टर-126 खरड़, अपने काम से लौटकर सोसाइटी की पार्किंग में एक्टिवा खड़ी कर रही थीं। इसी दौरान दोनों आरोपी बाइक पर पहुंचे और उनका पर्स झपटकर फरार हो गए। पर्स में मोबाइल फोन, नकदी और पहचान पत्र थे। सीआईए टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर मामले की गुत्थी सुलझाते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
किराए के कमरे से करते थे वारदात की साजिश
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बलौंगी स्थित राज कॉम्प्लेक्स में किराए पर कमरा लेकर रहते थे और वहीं से वारदात की योजना बनाते थे। स्नैचिंग के साथ-साथ ये दोनों मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में भी शामिल थे। आरोपी गुरभेज सिंह उर्फ गुरी 10वीं पास और अविवाहित है। उस पर पहले भी थाना सराभा नगर, लुधियाना में कार छीनने का मामला दर्ज है। वहीं सीरत कुमार भी 10वीं पास है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                                                                
                                
                 
                                
                               
                                
                                                 
                
कई इलाकों में की चोरी व स्नैचिंग
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने सन्नी एन्क्लेव पार्क में एक बुजुर्ग से मोबाइल छीना था। शिवालिक विहार, जीरकपुर से बाइक, गांव कुंभड़ा से ज्वैलर्स के बाहर से बाइक, बेस्टेक मॉल की पिछली साइड कोठियों से मोटरसाइकिल और एमएस एनक्लेव ढकोली से हरियाणा नंबर की बाइक चोरी की थी। इसके अलावा उन्होंने जलवायु टावर सन्नी एनक्लेव के पास महिला से पर्स और मोबाइल छीना और सीपी मॉल सेक्टर-67 के पास पैदल जा रही महिला से भी पर्स लूटा। पुलिस ने आरोपियों से बरामद मोबाइल और वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
संवाद न्यूज एजेंसी
मोहाली। सीआईए स्टाफ मोहाली पुलिस ने चोरी और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के दो गुर्गों को दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिलें और चार छीने मोबाइल बरामद किए हैं। दोनों आरोपी हिस्ट्रीशीटर हैं और अब तक आठ मामलों का खुलासा कर चुके हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरभेज सिंह उर्फ गुरी उर्फ विपन (23), निवासी गांव ढिंपा वाली, जिला फाजिल्का और सीरत कुमार (24), निवासी शाहाबाद, जिला कुरुक्षेत्र (हरियाणा) के रूप में हुई है। दोनों को अदालत में पेश करने के बाद तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            सोसाइटी की पार्किंग में महिला से छीना पर्स
पुलिस के मुताबिक 17 अक्तूबर की शाम शिकायतकर्ता सीमा खन्ना, निवासी एसबीपी होम्स एक्सटेंशन, सेक्टर-126 खरड़, अपने काम से लौटकर सोसाइटी की पार्किंग में एक्टिवा खड़ी कर रही थीं। इसी दौरान दोनों आरोपी बाइक पर पहुंचे और उनका पर्स झपटकर फरार हो गए। पर्स में मोबाइल फोन, नकदी और पहचान पत्र थे। सीआईए टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर मामले की गुत्थी सुलझाते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
किराए के कमरे से करते थे वारदात की साजिश
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बलौंगी स्थित राज कॉम्प्लेक्स में किराए पर कमरा लेकर रहते थे और वहीं से वारदात की योजना बनाते थे। स्नैचिंग के साथ-साथ ये दोनों मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में भी शामिल थे। आरोपी गुरभेज सिंह उर्फ गुरी 10वीं पास और अविवाहित है। उस पर पहले भी थाना सराभा नगर, लुधियाना में कार छीनने का मामला दर्ज है। वहीं सीरत कुमार भी 10वीं पास है।
कई इलाकों में की चोरी व स्नैचिंग
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने सन्नी एन्क्लेव पार्क में एक बुजुर्ग से मोबाइल छीना था। शिवालिक विहार, जीरकपुर से बाइक, गांव कुंभड़ा से ज्वैलर्स के बाहर से बाइक, बेस्टेक मॉल की पिछली साइड कोठियों से मोटरसाइकिल और एमएस एनक्लेव ढकोली से हरियाणा नंबर की बाइक चोरी की थी। इसके अलावा उन्होंने जलवायु टावर सन्नी एनक्लेव के पास महिला से पर्स और मोबाइल छीना और सीपी मॉल सेक्टर-67 के पास पैदल जा रही महिला से भी पर्स लूटा। पुलिस ने आरोपियों से बरामद मोबाइल और वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
