सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   immigration fraud, case filed against mr and mrs sandhu by mohali police

मोहालीः मिसेज संधू सलाखों के पीछे और मिस्टर संधू अभी फरार, इमीग्रेशन फ्रॉड के कई केस दर्ज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मोहाली Published by: पंचकुला ब्‍यूरो Updated Wed, 09 Oct 2019 01:17 PM IST
विज्ञापन
immigration fraud, case filed against mr and mrs sandhu by mohali police
फाइल फोटो
विज्ञापन
 हर समय सोशल मीडिया पर अपडेट रहकर अपने फनी वीडियो व जॉक से लोगों को हंसाने वाले मिस्टर एंड मिसेज संधू नाम से फेमस दंपती एकम संधू और बलजिंदर कौर की जिंदगी अब पूरी तरह से बदल गई है। कल तक लग्जरी जीवन जीने और महंगी गाड़ियों में घूमने वाली दंपती पर अब पुलिस की नजर है।
loader
Trending Videos


मिसेज संधू यानी बलजिंदर कौर विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी मामले में जहां मोहाली फेज-एक के थाने में बंद है। वहीं उसका पति एकम संधू पुलिस से बचने के लिए छिपता फिर रहा है। वहीं मोहाली पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्दी ही दबोच लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस चौकी के इंचार्ज व ठगी के इस केस के जांच अधिकारी एएसआई बलजिन्द्र सिंह मंड ने बताया कि एकम सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने उसके पैतृक गांव माणूके (लुधियाना) स्थित रिहायश पर भी दबिश दी थी, लेकिन वह घर पर नहीं मिल सका। गांव के सरपंच से भी पुलिस ने मुलाकात की व उसके बारे में पता लगाने की कोशिश की है।

एकम सिंह इस समय ठगी के तीन केसों में नामजद है जिनमें उसकी पत्नी बलजिन्द्र कौर की गिरफ्तारी हो चुकी है लेकिन उसकी गिरफ्तारी अभी बाकी है। पुलिस उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।
 

ये लोग दर्ज करवा चुके हैं ठगी के केस

पुलिस ने बताया कि यह दपंती केवल पंजाब ही नहीं बल्कि हरियाणा और दूसरे राज्यों में भी सक्रिय था। लोग इनकी वीडियो को देखकर उन पर विश्वास कर लेते थे। हरियाणा के जिला अंबाला के गांव बंबा निवासी एक महिला हरप्रीत कौर के बेटे गुरकीरत सिंह को भेजने के नाम पर ठगी के केस में गिरफ्तार की गई बलजिन्द्र कौर को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया था तो उसे न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश मिले थे।

उसके बाद उसे गुरजोत सिंह निवासी जिला मुक्तसर के साथ लगभग 14 लाख रुपये व रमन कुमार निवासी जिला होशियारपुर निवासी रमन कुमार के साथ साढ़े 5 लाख रुपये की कथित ठगी करने वाले केस में गिरफ्तार किया गया। उस केस में एक दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने पर फिर अदालत में पेश किया तो उस केस में भी उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अब दोनों पति-पत्नी के खिलाफ एक और केस अभिषेक कुमार निवासी लुधियाना की शिकायत पर आईपीसी की धारा-406, 420, 120बी तथा पंजाब प्रीवेंशन ऑफ ह्यूमन स्मग्लिंग एक्ट की धारा 13 के तहत दर्ज किया गया है। इस केस में भी कनाडा का वीजा लगवाकर देने के नाम पर 4 लाख 20 हजार रुपये की ठगी की गई है। इस केस में भी बलजिन्द्र कौर को गिरफ्तार करके उसे एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

 

इंटरनेशनल एजुकेशन नाम की कंपनी बनाकर की ठगी

एकम सिंह तथा उसकी पत्नी बलजिन्द्र कौर फेज-1 पुलिस स्टेशन के अधीन आते आते क्षेत्र फेज-5 में इंटरनेशनल एजुकेशन के नाम पर कंपनी चलाते थे। उसी कंपनी के माध्यम से दोनों ने कई लोगों से विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी की हुई है जिनके राज अब खुलते जा रहे हैं।

लगातार केस दर्ज होने और पैसा नहीं होने से बढ़ीं मुश्किलें
जानकारी के मुताबिक इससे पहले मटौर थाने की पुलिस ने मिसेज संधू को गिरफ्तार किया था। उस केस में जब जज उसे जेल भेजने वाले थे तो उस दौरान उसने लाखों रुपये जज के सामने शिकायकर्ता को दे दिए थे जिस कारण उसे जमानत मिल गई थी। लेकिन अब उनके खिलाफ एक के बाद एक केस दर्ज हो रहे हैं। वहीं पैसा नहीं होने से भी मुश्किलें बढ़ गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed