{"_id":"681d113714333af7a208e300","slug":"people-of-kharar-will-get-water-from-kajauli-water-works-mohali-news-c-71-1-spkl1025-128848-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: खरड़ के लोगों को मिलेगा कजौली वाटर वर्क्स से पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: खरड़ के लोगों को मिलेगा कजौली वाटर वर्क्स से पानी
विज्ञापन


Trending Videos
खरड़। जल्द ही खरड़ को कजौली वाटर वर्क्स से पानी मिलना शुरू हो जाएगा। कजौली से खरड़ को पांच एमजीडी (मेगा गैलन डेली पानी) मिलेगा। इस प्रोजेक्ट को लेकर सीवरेज बोर्ड की ओर से भी कार्य शुरू कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार प्रोेजेक्ट पर करीब 26 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, इसको लेकर सीवरेज बोर्ड की ओर से टेंडर लगाकर एक कंपनी को काम अलॉट कर दिया गया है। वहीं, विभाग की ओर से पहले चरण 22 करोड़ रुपये की लागत से कजौली वाटर का काम शुरू कर दिया गया है ताकि लोगों को पीने वाले पानी संबंधी कोई
परेशानी न आए।
गांव जंडपुर में गमाडा का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बना हुआ है। सीवरेज बोर्ड के एसडीओ दीपक ने बताया कि इसी ट्रीटमेंट प्लांट से पांच एमजीडी पानी लिया जाएगा जो शहर के लोगों को मुहैया करवाया जाएगा और इसके लिए कार्य जारी है। जानकारी के अनुसार मौजूदा समय में खरड़ शहर के लोगों को केवल ट्यूबवेलों से पानी की सप्लाई होती है। मौजूदा समय में शहर में करीब 31 ट्यूबवेल हैं। गर्मी में बिजली के कटों के दौरान यह ट्यूबवेल काम नही करते हैं, अब कजौली वाटर वर्क्स से पानी खरड़ शहर को मुहैया करवाया जाएगा जिससे लोगों को राहत मिलेगी।
सीवरेज बोर्ड के एसडीओ दीपक कुमार ने बताया कि कजौली वाटर को लेकर खरड़ में जहां जहां पाइप बिछाई जानी है, उस एरिया का सर्वे भी करवा दिया गया है और रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस पर कार्य शुरू करवा दिया जाएगा ताकि शहर के लोगों को शुद्ध पानी मुहैया हो सके और परेशानी का सामना न करना पड़े।
विज्ञापन
Trending Videos
परेशानी न आए।
गांव जंडपुर में गमाडा का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बना हुआ है। सीवरेज बोर्ड के एसडीओ दीपक ने बताया कि इसी ट्रीटमेंट प्लांट से पांच एमजीडी पानी लिया जाएगा जो शहर के लोगों को मुहैया करवाया जाएगा और इसके लिए कार्य जारी है। जानकारी के अनुसार मौजूदा समय में खरड़ शहर के लोगों को केवल ट्यूबवेलों से पानी की सप्लाई होती है। मौजूदा समय में शहर में करीब 31 ट्यूबवेल हैं। गर्मी में बिजली के कटों के दौरान यह ट्यूबवेल काम नही करते हैं, अब कजौली वाटर वर्क्स से पानी खरड़ शहर को मुहैया करवाया जाएगा जिससे लोगों को राहत मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीवरेज बोर्ड के एसडीओ दीपक कुमार ने बताया कि कजौली वाटर को लेकर खरड़ में जहां जहां पाइप बिछाई जानी है, उस एरिया का सर्वे भी करवा दिया गया है और रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस पर कार्य शुरू करवा दिया जाएगा ताकि शहर के लोगों को शुद्ध पानी मुहैया हो सके और परेशानी का सामना न करना पड़े।