{"_id":"681d017bf7fd51039b0b2d0f","slug":"water-connections-cut-in-a-hurry-will-be-reconnected-the-next-day-mohali-news-c-71-1-spkl1025-128823-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: जल्दबाजी में काटे पानी के कनेक्शन अगले दिन जोड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: जल्दबाजी में काटे पानी के कनेक्शन अगले दिन जोड़े
विज्ञापन


Trending Videos
मोहाली। दो दिन पहले हंगामी कार्रवाई करते हुए फेज-5 की मार्केट में शोरूमों के पीछे पानी के कनेक्शन काट दिए गए थे। इसके बाद दुकानदारों ने लगाई गई गुहार के बाद इनको जोड़ दिया। कनेक्शन जोड़ने के साथ ही निगम ने साफ कर दिया कि यह जांच लगातार जारी रहेगी। निगम ने इस मामले में साफ कर दिया है कि दुकानदार अब भी अपने ग्रीस टैंक नहीं बनवाए और उसकी लगातार साफ-सफाई का पूरा प्रबंध नहीं किया तो इनकी संपत्तियां रद्द करने के लिए गमाडा को पत्र लिखा जाएगा। इसी मार्केट में ही नही बल्कि अन्य शहर व फेजों की मार्केटों में भी यह कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार शहर के हर मार्केट में रेस्टोरेंट ढाबे शोरूमों में चलते है। इसमें से बड़ी संख्या में ढाबा चालकों ने फूड वेस्ट के लिए ग्रीस टैंक नहीं बनाए हुए हैं। इस कारण इनके द्वारा फूड वेस्ट कुछ जगह सीवर लाइन तो कुछ जगह बारिश की निकासी के लिए बनाई गई लाइन में डाला जा रहा है। इस कारण सीवर ओवरफ्लो हो रहा है। फेज-5 की मार्केट में नगर निगम ने सिर्फ एक ही ब्लाक में जल्दबाजी में कार्रवाई इसलिए कर दी की शोरूमों के पीछे पड़ते रिहायशी इलाके में सीवरेज ओवरफ्लो होने पर गंदा पानी उनके घरों के आगे आ जाता था। यह समस्या काफी समय से चल रही थी।
फेज 3बी2 की बूथ मार्केट के दुकानदार भी सीवरेज और बारिश की निकासी के लिए बनी लाइन में अपना फूड वेस्ट डालते है। जिस कारण फेज 3बी2 में यह समस्या काफी गंभीर है। इसके अलावा शहर के सभी फेजों और सेक्टरों में भी यह समस्या आ रही है। परंतु नगर निगम ने सिर्फ एक ही मार्केट के एक ब्लाक को चुना और वहां पर कार्रवाई कर दी है।
फेज 5 की मार्केट में चलते ढाबों के मालिकों द्वारा पानी के कनेक्शन काट जाने के बाद कमिश्नर से मुलाकात की गई। जिसके बाद उनके द्वारा दुकानदारों को अपने शोरूमों के पीछे ग्रीस टेंक बनाने को कहा गया जिनके नहीं बने हुए है। ग्रीस टैंक बनाने के साथ साथ उसकी सफाई को भी यकीनी बनाने की हिदायत भी दी गई। जिसके बाद दुकानदारों ने उनकी हिदायत को जल्द पूरा करने का भरोसा दिया।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में संपर्क करने पर निगम कमिश्नर परमिंदर पाल सिंह ने कहा कि दुकानदारों की मांग पर ये कनेक्शन बहाल कर दिए गए हैं कि दुकानदार अपने ग्रीस टैंक भी लगाएंगे और साफ-सफाई का पूरा प्रबंध करेंगे। उन्होंने कहा कि यहां पर लगातार जांच जारी रहेगी। इसके अलावा बूथ मार्केटों में भी जांच की जा रही है जहां कमी पाई जा रही है, वहां चालान काटे जा रहे हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
जानकारी के अनुसार शहर के हर मार्केट में रेस्टोरेंट ढाबे शोरूमों में चलते है। इसमें से बड़ी संख्या में ढाबा चालकों ने फूड वेस्ट के लिए ग्रीस टैंक नहीं बनाए हुए हैं। इस कारण इनके द्वारा फूड वेस्ट कुछ जगह सीवर लाइन तो कुछ जगह बारिश की निकासी के लिए बनाई गई लाइन में डाला जा रहा है। इस कारण सीवर ओवरफ्लो हो रहा है। फेज-5 की मार्केट में नगर निगम ने सिर्फ एक ही ब्लाक में जल्दबाजी में कार्रवाई इसलिए कर दी की शोरूमों के पीछे पड़ते रिहायशी इलाके में सीवरेज ओवरफ्लो होने पर गंदा पानी उनके घरों के आगे आ जाता था। यह समस्या काफी समय से चल रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
फेज 3बी2 की बूथ मार्केट के दुकानदार भी सीवरेज और बारिश की निकासी के लिए बनी लाइन में अपना फूड वेस्ट डालते है। जिस कारण फेज 3बी2 में यह समस्या काफी गंभीर है। इसके अलावा शहर के सभी फेजों और सेक्टरों में भी यह समस्या आ रही है। परंतु नगर निगम ने सिर्फ एक ही मार्केट के एक ब्लाक को चुना और वहां पर कार्रवाई कर दी है।
फेज 5 की मार्केट में चलते ढाबों के मालिकों द्वारा पानी के कनेक्शन काट जाने के बाद कमिश्नर से मुलाकात की गई। जिसके बाद उनके द्वारा दुकानदारों को अपने शोरूमों के पीछे ग्रीस टेंक बनाने को कहा गया जिनके नहीं बने हुए है। ग्रीस टैंक बनाने के साथ साथ उसकी सफाई को भी यकीनी बनाने की हिदायत भी दी गई। जिसके बाद दुकानदारों ने उनकी हिदायत को जल्द पूरा करने का भरोसा दिया।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में संपर्क करने पर निगम कमिश्नर परमिंदर पाल सिंह ने कहा कि दुकानदारों की मांग पर ये कनेक्शन बहाल कर दिए गए हैं कि दुकानदार अपने ग्रीस टैंक भी लगाएंगे और साफ-सफाई का पूरा प्रबंध करेंगे। उन्होंने कहा कि यहां पर लगातार जांच जारी रहेगी। इसके अलावा बूथ मार्केटों में भी जांच की जा रही है जहां कमी पाई जा रही है, वहां चालान काटे जा रहे हैं।