{"_id":"681d02c5e4108c73700bf1da","slug":"strict-instructions-to-former-forest-minister-sadhu-singh-dharamsots-son-and-another-person-to-appear-in-next-hearing-in-fraud-case-mohali-news-c-71-1-spkl1025-128840-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: धोखाधड़ी में पूर्व जंगलात मंत्री साधू सिंह धर्मसोत के बेटे और एक अन्य को अगली पेशी पर आने के सख्त निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: धोखाधड़ी में पूर्व जंगलात मंत्री साधू सिंह धर्मसोत के बेटे और एक अन्य को अगली पेशी पर आने के सख्त निर्देश
विज्ञापन


Trending Videos
मोहाली। पूर्व जंगलात मंत्री साधू सिंह धर्मसोत और उसके बेटे हरप्रीत सिंह पर विजिलेंस की तरफ से दर्ज भ्रष्टाचार के मामलों की सुनवाई जिला अतिरिक्त एवं सेशन जज की अदालत में हुई। पूर्व मंत्री धर्मसोत, उसके बेटे हरप्रीत और अन्य पर 60 लाख रुपये का प्लॉट खरीदकर साजिश के तहत उसी दिन सिर्फ 25 लाख रुपये में बेचने का आरोप है।
अदालत में साधू सिंह धर्मसोत पेश हुए लेकिन गुरप्रीत सिंह और धर्मसोत का बेटा हरप्रीत सिंह पेश नहीं हुए। इस कारण दोनों को अदालत ने अगली तारीख के लिए नोटिस जारी किया है। अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई 20 मई तय की है। इस दिन इस मामले में आरोपियों पर लगाए गए आरोपों पर बहस भी होगी।
विजिलेंस की तरफ से पहले ही मामला भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 13(1), 13(2) के तहत विजिलेंस मोहाली थाने में मामला दर्ज है। इस प्लॉट की खरीद व बिक्री समय आरोपी राजेश कुमार चोपड़ा निवासी सेक्टर-82 मोहाली की तरफ से बतौर गवाह हस्ताक्षर किए गए। विजिलेंस की जांच में यह भी पता लगा कि इस 60 लाख रुपये की रकम से आरोपी राज कुमार के खाते में पहले ही अनमोल अंपायर प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर आरोपी राजेश कुमार चोपड़ा ने 22 लाख 50 हजार रुपये, साधू सिंह धर्मसोत के लड़के हरप्रीत सिंह ने 25 लाख रुपये और अन्य ने 12 लाख 10 हजार रुपये जमा करवा दिए थे। राज कुमार से यह एलओआई आगे हरप्रीत सिंह को दिलाने में राज कुमार सरपंच, प्रॉपर्टी डीलर जुझार नगर मोहाली ने अहम भूमिका निभाई थी।
विज्ञापन
Trending Videos
अदालत में साधू सिंह धर्मसोत पेश हुए लेकिन गुरप्रीत सिंह और धर्मसोत का बेटा हरप्रीत सिंह पेश नहीं हुए। इस कारण दोनों को अदालत ने अगली तारीख के लिए नोटिस जारी किया है। अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई 20 मई तय की है। इस दिन इस मामले में आरोपियों पर लगाए गए आरोपों पर बहस भी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विजिलेंस की तरफ से पहले ही मामला भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 13(1), 13(2) के तहत विजिलेंस मोहाली थाने में मामला दर्ज है। इस प्लॉट की खरीद व बिक्री समय आरोपी राजेश कुमार चोपड़ा निवासी सेक्टर-82 मोहाली की तरफ से बतौर गवाह हस्ताक्षर किए गए। विजिलेंस की जांच में यह भी पता लगा कि इस 60 लाख रुपये की रकम से आरोपी राज कुमार के खाते में पहले ही अनमोल अंपायर प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर आरोपी राजेश कुमार चोपड़ा ने 22 लाख 50 हजार रुपये, साधू सिंह धर्मसोत के लड़के हरप्रीत सिंह ने 25 लाख रुपये और अन्य ने 12 लाख 10 हजार रुपये जमा करवा दिए थे। राज कुमार से यह एलओआई आगे हरप्रीत सिंह को दिलाने में राज कुमार सरपंच, प्रॉपर्टी डीलर जुझार नगर मोहाली ने अहम भूमिका निभाई थी।