{"_id":"681d117280b6a16c0a07ddc8","slug":"security-increased-at-shaheed-bhagat-singh-international-airport-in-mohali-area-sealed-by-installing-barricades-mohali-news-c-71-1-spkl1025-128845-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: मोहाली में शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा बढ़ाई, बैरिकेड लगाकर एरिया किया सील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: मोहाली में शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा बढ़ाई, बैरिकेड लगाकर एरिया किया सील
विज्ञापन


Trending Videos
मोहाली। चंडीगढ़ समेत देश के 15 प्रमुख रक्षा प्रतिष्ठानों पर पाक के मिसाइल हमले को विफल करने के बाद वीरवार को शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। मोहाली पुलिस ने पीसीआर तैनात कर सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया है। हवाई अड्डे से 100 मीटर पहले पुलिस ने विशेष बैरिकेड लगाकर सील कर दिया है। पुलिस ने हवाई अड्डे की तरफ वाले सभी मार्गों को रोक दिया है। किसी भी व्यक्ति को बैरिकेड से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है।
सुरक्षा घेरा सख्त करने की वजह से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सन्नाटा पसरा रहा।अधिकारियों ने कहा कि हवाई अड्डे पर केवल एयरलाइन ऑपरेटर और एयरपोर्ट पर काम करने वाले अन्य सहायक कर्मचारियों को ही जाने की अनुमति थी। उन्हें भी आई कार्ड के बाद ही अंदर जाने दिया गया। मोहाली के एसएसपी दीपक पारीक ने कहा पुलिस फोर्स हवाई अड्डे के आसपास तैनात कर दी गई है। उन्हें 24 घंटे चौकन्ना रहने के निर्देश हैं। एयरपोर्ट के आसपास के एरिया में गश्त बढ़ा दी है।
बुधवार को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर पूर्ण नियंत्रण कर लिया था, जिसके बाद अगली सूचना तक सभी वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन निलंबित कर दिया गया। मोहाली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि चार से पांच पीसीआर को एयरपोर्ट की चारदीवारी के पास गश्त करने, कड़ी निगरानी रखने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ने का निर्देश दिया गया है। एयरपोर्ट के आसपास बसे गांवों के लोगों को भी वैकल्पिक रास्तों से भेजा जा रहा है।
विज्ञापन
Trending Videos
सुरक्षा घेरा सख्त करने की वजह से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सन्नाटा पसरा रहा।अधिकारियों ने कहा कि हवाई अड्डे पर केवल एयरलाइन ऑपरेटर और एयरपोर्ट पर काम करने वाले अन्य सहायक कर्मचारियों को ही जाने की अनुमति थी। उन्हें भी आई कार्ड के बाद ही अंदर जाने दिया गया। मोहाली के एसएसपी दीपक पारीक ने कहा पुलिस फोर्स हवाई अड्डे के आसपास तैनात कर दी गई है। उन्हें 24 घंटे चौकन्ना रहने के निर्देश हैं। एयरपोर्ट के आसपास के एरिया में गश्त बढ़ा दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर पूर्ण नियंत्रण कर लिया था, जिसके बाद अगली सूचना तक सभी वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन निलंबित कर दिया गया। मोहाली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि चार से पांच पीसीआर को एयरपोर्ट की चारदीवारी के पास गश्त करने, कड़ी निगरानी रखने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ने का निर्देश दिया गया है। एयरपोर्ट के आसपास बसे गांवों के लोगों को भी वैकल्पिक रास्तों से भेजा जा रहा है।