{"_id":"6962b5e3ad192b9ffb0afa90","slug":"sewerage-failure-in-balangi-littering-the-roads-making-commuting-difficult-mohali-news-c-71-1-spkl1025-137826-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: बलोंगी में सीवरेज फेल, सड़कों पर फैली गंदगी, आवागमन हुआ मुश्किल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: बलोंगी में सीवरेज फेल, सड़कों पर फैली गंदगी, आवागमन हुआ मुश्किल
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहाली। शहर के साथ सटे सबसे बड़े गांव बलौंगी में सीवरेज की बदहाल व्यवस्था के चलते सड़कों पर जमा गंदा पानी ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। जगह-जगह पानी खड़ा रहने से न केवल आवागमन बाधित हो रहा है, बल्कि गांव की सूरत भी बुरी तरह बिगड़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि मौजूदा और पूर्व पंचायत सदस्यों की लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतनी पड़ रही है। स्थानीय निवासी वीरप्रताप सिंह बावा, पवन रावत, विकास कुमार ने आरोप लगाया कि गांव के सरपंच और पंचों को लोगों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि गांव की पूरी फिरनी गंदे पानी से भरी है, इससे ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है। हैरानी की बात यह है कि जनप्रतिनिधि रोजाना इन्हीं सड़कों से गुजरते हैं, लेकिन समस्या की तरफ आंखें मूंदे बैठे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उनसे लगातार सीवरेज और पानी के बिल वसूले जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद सीवरेज की सफाई और देखरेख नहीं की जा रही। लोगों ने सवाल उठाया कि जब बिल लिए जा रहे हैं तो फिर उस पैसे का सही उपयोग और हिसाब भी होना चाहिए।
ग्रामीणों का कहना है कि बलोंगी को नगर निगम में शामिल किए बहुत समय हो चुका है, लेकिन डेढ़ साल से पंचायत ही कामकाज देखती रही। मौजूदा समय में भी सीवरेज कमेटी के माध्यम से काम करवाया जा रहा है, मगर हालात सुधरने की जगह बिगड़ते जा रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि जब तक नगर निगम इस समस्या का हल नहीं करता तब तक पंचायत से इस समस्या का समाधान करवाया जाए।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि गांव की पूरी फिरनी गंदे पानी से भरी है, इससे ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है। हैरानी की बात यह है कि जनप्रतिनिधि रोजाना इन्हीं सड़कों से गुजरते हैं, लेकिन समस्या की तरफ आंखें मूंदे बैठे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उनसे लगातार सीवरेज और पानी के बिल वसूले जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद सीवरेज की सफाई और देखरेख नहीं की जा रही। लोगों ने सवाल उठाया कि जब बिल लिए जा रहे हैं तो फिर उस पैसे का सही उपयोग और हिसाब भी होना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों का कहना है कि बलोंगी को नगर निगम में शामिल किए बहुत समय हो चुका है, लेकिन डेढ़ साल से पंचायत ही कामकाज देखती रही। मौजूदा समय में भी सीवरेज कमेटी के माध्यम से काम करवाया जा रहा है, मगर हालात सुधरने की जगह बिगड़ते जा रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि जब तक नगर निगम इस समस्या का हल नहीं करता तब तक पंचायत से इस समस्या का समाधान करवाया जाए।