सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mohali News ›   The Municipal Corporation and GMADA will formulate a policy regarding the construction of flower beds and railings outside houses under construction

Mohali News: निर्माणाधीन घरों के बाहर क्यारी और रेलिंग बनाने को लेकर निगम और गमाडा बनाएंगे नीति

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Sun, 11 Jan 2026 02:07 AM IST
विज्ञापन
The Municipal Corporation and GMADA will formulate a policy regarding the construction of flower beds and railings outside houses under construction
विज्ञापन
मोहाली। शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम और गमाडा ने एक साथ मिलकर नीति बनाएंगे। शहर में अतिक्रमण न हो और न ही हटाने के लिए कोई कार्रवाई करनी पड़े इसकी योजना बनाई जा रही है। यह नीति गमाडा के उन नए सेक्टरों और इलाकों के लिए बनाई जा रही है, जहां लोग मौजूदा समय में अपने घर बना रहे हैं।
Trending Videos

गमाडा के नए सेक्टरों में निर्माणाधीन मकानों के बाहर क्यारी और रेलिंग लगाने को लेकर नगर निगम ने स्पष्ट नीति बनाने का फैसला किया है। नगर निगम की हाउस की मीटिंग में इस मुद्दे पर चर्चा के बाद कमिश्नर परमिंदर पाल सिंह ने बताया कि निगम की ओर से निर्णय लिया गया कि पॉलिसी के तहत तय की गई जगह के अनुसार ही घरों के बाहर क्यारी और रेलिंग लगाने की अनुमति दी जाए। बैठक में बताया गया कि कई नए सेक्टरों में निर्माणाधीन घरों के बाहर लोग अपनी सुविधा के अनुसार क्यारी, रेलिंग और अन्य अस्थायी निर्माण कर रहे हैं, जिससे सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे की स्थिति बन रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

इससे न केवल सड़कों और फुटपाथों की चौड़ाई प्रभावित हो रही है, बल्कि भविष्य में यातायात और सफाई व्यवस्था में भी दिक्कतें आ सकती हैं। नगर निगम ने तय किया है कि इस संबंध में गमाडा को एक औपचारिक पत्र लिखा जाएगा, जिसमें स्पष्ट किया जाएगा कि पॉलिसी के मुताबिक घर के बाहर कितनी और किस स्थान पर क्यारी और रेलिंग लगाने की अनुमति दी जा सकती है। तय सीमा के भीतर ही कब्जे को माना जाएगा, जबकि पॉलिसी से बाहर किया गया निर्माण अवैध की श्रेणी में आएगा। निगम अधिकारियों ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य लोगों को परेशान करना नहीं, बल्कि शहर को सुव्यवस्थित और नियोजित तरीके से विकसित करना है। नीति लागू होने के बाद सभी नए सेक्टरों में एक समान नियम लागू होंगे, इससे भविष्य में विवाद की स्थिति भी नहीं बनेगी। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed