{"_id":"681bc04960ce84ab24004d7c","slug":"singhpura-team-won-the-football-league-by-defeating-badanpur-4-0-mohali-news-c-71-1-spkl1025-128802-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: सिंघपुरा की टीम ने बदनपुर को 4-0 से हराकर जीती फुटबॉल लीग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: सिंघपुरा की टीम ने बदनपुर को 4-0 से हराकर जीती फुटबॉल लीग
विज्ञापन


Trending Videos
कुराली। ठेकेदार अमरजीत सिंह मेमोरियल फुटबॉल क्लब की ओर से करवाई जा रही एक गांव ओपन फुटबॉल लीग के सातवें सप्ताह के मुकाबले स्थानीय सिंघपुरा रोड पर खेल स्टेडियम में करवाए गए। इस मौके पर सिंघपुरा-बदनपुर और कुराली-सैनी माजरा के बीच मैच खेला गया। इस फुटबॉल लीग में 22 गांवों की टीमों में मुकाबले करवाए जा रहे हैं।
यह लीग जिला फुटबॉल एसोसिएशन और पंजाब फुटबॉल एसोसिएशन के सहयोग से क्लब प्रधान मनोज कुमार स्नूपी की देखरेख में करवाई जा रही है। इन मुकाबलों का उद्घाटन विशेष तौर पर पहुंचे जिला कांग्रेस कमेटी मोहाली के अध्यक्ष रणजीत सिंह जीती पडियाला ने किया और उन्होंने खिलाडियों के साथ जान पहचान की। पडियाला ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देना समय की जरूरत है। उन्होंने क्लब की ओर से करवाई जा रही फुटबॉल लीग की प्रशंसा की।
इसके बाद पहले मुकाबले में सिंघपुरा की टीम ने बदनपुर को 4-0 से हराया और दूसरे मुकाबले में कुराली की टीम ने सैनी माजरा को 1-0 से हराया। इस मौके पर पार्षद रमाकांत कालिया, कोच जसमीत सिंह, गुरिंदर सिंह गिल, बहादुर सिंह शेखपुरा, भाई शमिंदर सिंह बड़ौदी और पूर्व सरपंच सतिंदर सिंह सत्ती भी मौजूद थे। संवाद
विज्ञापन
Trending Videos
यह लीग जिला फुटबॉल एसोसिएशन और पंजाब फुटबॉल एसोसिएशन के सहयोग से क्लब प्रधान मनोज कुमार स्नूपी की देखरेख में करवाई जा रही है। इन मुकाबलों का उद्घाटन विशेष तौर पर पहुंचे जिला कांग्रेस कमेटी मोहाली के अध्यक्ष रणजीत सिंह जीती पडियाला ने किया और उन्होंने खिलाडियों के साथ जान पहचान की। पडियाला ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देना समय की जरूरत है। उन्होंने क्लब की ओर से करवाई जा रही फुटबॉल लीग की प्रशंसा की।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद पहले मुकाबले में सिंघपुरा की टीम ने बदनपुर को 4-0 से हराया और दूसरे मुकाबले में कुराली की टीम ने सैनी माजरा को 1-0 से हराया। इस मौके पर पार्षद रमाकांत कालिया, कोच जसमीत सिंह, गुरिंदर सिंह गिल, बहादुर सिंह शेखपुरा, भाई शमिंदर सिंह बड़ौदी और पूर्व सरपंच सतिंदर सिंह सत्ती भी मौजूद थे। संवाद