{"_id":"6845c92330fb2f94d3064adc","slug":"spy-jyoti-malhotra-and-jasbir-singh-connection-2025-06-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"जासूस जसबीर और ज्योति का कनेक्शन: पाकिस्तान भी गए थे साथ, पुलिस रिमांड में चौंकाने वाले खुलासे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जासूस जसबीर और ज्योति का कनेक्शन: पाकिस्तान भी गए थे साथ, पुलिस रिमांड में चौंकाने वाले खुलासे
संवाद न्यूज एजेंसी, मोहाली
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sun, 08 Jun 2025 11:02 PM IST
सार
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यू-ट्यूबर जसबीर सिंह ने पुलिस रिमांड में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जसबीर ज्योती मल्होत्रा की आर्थिक तौर पर मदद करता था और उसे अपने साथ पाकिस्तान भी ले गया था। डिटेल में पढ़ें खबर...
विज्ञापन
ज्योति मल्होत्रा के साथ जसबीर सिंह
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार आईएसआई एजेंट यू-ट्यूबर जसबीर सिंह से रिमांड के दौरान पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। गिरफ्तारी के बाद जसबीर सिंह स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) के पास दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर है। उसकी गिरफ्तार दोस्त यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को भी स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने पूछताछ के लिए बुलाया और काफी घंटे तक उससे पूछताछ की।
Trending Videos
जसबीर के साथ पाकिस्तान गई थी ज्योति मल्होत्रा
सूत्रों के अनुसार हरियाणा के हिसार की रहने वाली 32 साल की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने पूछताछ में बताया कि जसवीर उसको तीन-चार बार दिल्ली ले गया था और वहां पर कई लोगों से मिलवाया था। हैरानी की बात यह है कि पाकिस्तान-डे पर 14 अगस्त को भी ज्योति मल्होत्रा उसके साथ ही थी। जबकि जिन लोगों को सिर्फ डिजिटल इनविटेशन मिला था, उन्हीं को इस कार्यक्रम में आने की अनुमति थी, लेकिन दानिश के साथ नजदीकी होने की वजह से जसबीर को अनुमति थी, इसलिए वह ज्योति मल्होत्रा को भी अपने साथ पाकिस्तान ले गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्योति की आर्थिक मदद करता था जसबीर
हालांकि पुलिस ज्योति मल्होत्रा के फोन और सोशल मीडिया अकाउंट्स भी खंगाल रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि जसबीर ज्योति को पैसे देकर आर्थिक मदद करता था लेकिन वह ज्योति को पैसे क्यों और किसके कहने पर दे रहा था। इसको लेकर जांच की जा रही है और जसबीर के बैंक खाते खंगाले जा रहे हैं। जसबीर के लैपटॉप में जांच में पता चला कि आईएसआई एजेंट जसबीर ने 3-4 एप्लीकेशन डाउनलोड की थी। वह क्या थीं इसका पता नहीं चला, क्योंकि ज्योति की गिरफ्तारी के बाद से ही उसने लैपटॉप की कई एप्लीकेशन डिलीट कर दी थी। इसको लेकर फॉरेंसिक टीम डाटा रिकवरी में जुट गई है। एसएसओसी को उम्मीद है कि डेटा रिकवर होने से कईं खुलासे हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Jasbir Singh: नेटवर्क में पंजाब-हरियाणा के कई यूट्यूबर, ISI एजेंट्स के साथ पैसों के लेनदेन ने खोली पोल
हालांकि पुलिस ज्योति मल्होत्रा के फोन और सोशल मीडिया अकाउंट्स भी खंगाल रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि जसबीर ज्योति को पैसे देकर आर्थिक मदद करता था लेकिन वह ज्योति को पैसे क्यों और किसके कहने पर दे रहा था। इसको लेकर जांच की जा रही है और जसबीर के बैंक खाते खंगाले जा रहे हैं। जसबीर के लैपटॉप में जांच में पता चला कि आईएसआई एजेंट जसबीर ने 3-4 एप्लीकेशन डाउनलोड की थी। वह क्या थीं इसका पता नहीं चला, क्योंकि ज्योति की गिरफ्तारी के बाद से ही उसने लैपटॉप की कई एप्लीकेशन डिलीट कर दी थी। इसको लेकर फॉरेंसिक टीम डाटा रिकवरी में जुट गई है। एसएसओसी को उम्मीद है कि डेटा रिकवर होने से कईं खुलासे हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Jasbir Singh: नेटवर्क में पंजाब-हरियाणा के कई यूट्यूबर, ISI एजेंट्स के साथ पैसों के लेनदेन ने खोली पोल
ये था पाकिस्तान का एजेंडा
इसके अलावा जसबीर के मोबाइल में जो पाकिस्तान के 150 कॉन्टेक्ट नंबर मिले हैं वह ज्यादातर आईएसआई और आर्मी ऑफिसर के नंबर हैं। जिनसे जसबीर बातचीत करता था। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि पाकिस्तान के जो भी लोग इससे बात करते थे वह ज्यादातर यह कहते थे कि पाकिस्तान की अच्छी-अच्छी वीडियो डालो हमारी ज्यादा से ज्यादा प्रमोशन करो। इसमें खास बात यह है कि उसमें जसबीर को कहा गया था कि यूथ को ज्यादा से ज्यादा हमारे साथ मिलाओ। जांच में यह भी सामने आया कि पाकिस्तान का ज्यादा फोकस इंडिया के यूथ पर है। सूत्रों के अनुसार जांच में सामने आया कि दानिश खास तौर पर लड़कियों को अपने साथ ज्यादा शामिल करने की इच्छा रखता था
ये भी पढ़ें: जासूस जसबीर: परिवार ने छोड़ा घर... गांव में बन रही आलीशान कोठी, यूट्यूब चैनल चलाने के साथ करता है ये काम