{"_id":"67ba1bdcf4272d71c1000f47","slug":"young-man-who-went-to-america-via-donkey-route-dies-in-cambodia-mohali-news-c-71-1-mli1005-125899-2025-02-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"डेराबस्सी के युवक की कंबोडिया में माैत: परिवार ने 25 लाख का कर्ज लेकर भेजा था, भाई से कहा था-वापस आना है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डेराबस्सी के युवक की कंबोडिया में माैत: परिवार ने 25 लाख का कर्ज लेकर भेजा था, भाई से कहा था-वापस आना है
संवाद न्यूज एजेंसी, डेराबस्सी (मोहाली)
Published by: चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Sun, 23 Feb 2025 12:17 AM IST
विज्ञापन
सार
10वीं पास 24 वर्षीय रणदीप पुत्र बलविंदर अपने घर में सबसे छोटा था। वह अविवाहित था। अमेरिका भेजने की यह डील अंबाला के एक रिश्तेदार ट्रेवल एजेंट के साथ हुई थी। इसमें करीब 43 लाख रुपये लगे थे।

युवक की माैत पर परिजन गमगीन
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
डंकी रूट से अमेरिका जा रहे डेराबस्सी के गांव शेखपुरा निवासी युवक रणदीप की कंबोडिया में बीमारी से मौत हो गई। यह युवक आठ माह पहले अमेरिका जाने के लिए निकला था। इस युवक के पांव में फोड़ा हो गया था, सर्जरी भी करवाई थी, लेकिन उसकी हालत ज्यादा बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। इस मामले में परिवार ने डेराबस्सी थाने में ट्रैवल एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है।
डेराबस्सी के गांव शेखपुरा कलां निवासी रणदीप आठ माह पहले डंकी रूट से अमेरिका के सपने लेकर निकला था। अमेरिका पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में दूसरे देश कंबोडिया में ही बीमारी के कारण उसका देहांत हो गया। अब परिवार मृतक के शव का इंतजार कर रहा है।
इस बीच अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका आए लोगों को डिपोर्ट करने का फरमान जारी कर दिया। इस कारण एजेंट उसे करीब छह माह तक एक देश से दूसरे देश में अवैध रूप से घुमा रहा था। वह उसको अमेरिका पहुंचाने का झांसा देता रहा।

Trending Videos
डेराबस्सी के गांव शेखपुरा कलां निवासी रणदीप आठ माह पहले डंकी रूट से अमेरिका के सपने लेकर निकला था। अमेरिका पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में दूसरे देश कंबोडिया में ही बीमारी के कारण उसका देहांत हो गया। अब परिवार मृतक के शव का इंतजार कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवार की स्थिति है खराब
इस परिवार की माली हालत काफी खराब है। यह दिहाड़ी मजदूर हैं। जैसे तैसे कर्ज समेत 25 लाख का परिवार ने किसी तरह बेटे को बाहर भेजने का इंतजाम किया और एक जून 2024 को रणदीप अमेरिका के लिए रवाना हुआ।इस बीच अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका आए लोगों को डिपोर्ट करने का फरमान जारी कर दिया। इस कारण एजेंट उसे करीब छह माह तक एक देश से दूसरे देश में अवैध रूप से घुमा रहा था। वह उसको अमेरिका पहुंचाने का झांसा देता रहा।