{"_id":"68bedcacc4430ddb7d0aa32c","slug":"49-schools-closed-till-september-10-in-flood-affected-areas-of-patiala-2025-09-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"पटियाला में नहीं खुलेंगे 49 स्कूल: शिक्षक भी नहीं आएंगे; नाभा में स्कूल वैन का एक्सीडेंट, 21 बच्चे थे सवार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पटियाला में नहीं खुलेंगे 49 स्कूल: शिक्षक भी नहीं आएंगे; नाभा में स्कूल वैन का एक्सीडेंट, 21 बच्चे थे सवार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 08 Sep 2025 07:10 PM IST
विज्ञापन
सार
पटियाला प्रशासन ने जिले के बाढ़ से प्रभावित 43 सरकारी स्कूलों को 10 सितंबर तक के लिए अध्यापकों व विद्यार्थियों लिए और छह स्कूलों को केवल बच्चों के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है।

पटियाला के नाभा में नाले में गिरी स्कूल वैन।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब में बाढ़ के हालातों के बीच 12 दिन बाद सोमवार से स्कूलों को खोला गया है। हालांकि पहले दिन स्कूलों में कोई कक्षा नहीं लगी। क्योंकि विद्यार्थियों को स्कूल नहीं बुलाया गया था। मंगलवार से सामान्य तौर पर सभी स्कूल लगेंगे और बच्चे भी स्कूल आएंगे। वहीं पटियाला में अभी भी सभी स्कूलों को नहीं खोला गया है। जिले में 49 स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं।

Trending Videos
पटियाला प्रशासन ने जिले के बाढ़ से प्रभावित 43 सरकारी स्कूलों को 10 सितंबर तक के लिए अध्यापकों व विद्यार्थियों लिए और छह स्कूलों को केवल बच्चों के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है। डीसी प्रीति यादव ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों की क्षतिग्रस्त छतों, चारदीवारी और अन्य नुकसान की रिपोर्ट पेश करने के भी निर्देश दिए हैं। डीसी ने सोमवार को कई स्कूलों का दौरा कर नुकसान का जायजा भी लिया। डीसी ने कहा कि बारिश और बाढ़ से क्षतिग्रस्त स्कूलों की जल्द मरम्मत की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
नाभा में स्कूल वैन नाले में गिरी
नाभा में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक प्राइवेट स्कूल की वैन ककराला-दुलदी सड़क पर नाले में जा गिरी। इस वैन में 21 बच्चे सवार थे, गनीमत यह रही कि सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जानकारी के मुताबिक एक प्राइवेट स्कूल की यह वैन आसपास के गांवों से बच्चों को लेकर सुबह स्कूल आ रही थी। रास्ते में गांव दुलदी में एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में स्कूल वैन के चालक ने अचानक नियंत्रण खोया और वैन बरसाती नाले में जा गिरी। शोर सुनने पर स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, जिन्होंने स्कूल स्टाफ के साथ वैन की खिड़कियों के शीशे तोड़कर सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। बचाव रहा कि हादसे में किसी बच्चे को चोट नहीं आई। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया, क्योंकि वैन में 21 बच्चे सवार थे। गांव निवासियों ने कहा कि दो दिन पहले तक यह बरसाती नाला पूरी तरह से पानी से भरा था। लेकिन अब पानी न होने से बच्चों का जानी नुकसान होने से बचाव हो गया। गौरतलब है कि पंजाब में बाढ़ के गंभीर हालात के मद्देनजर कईं दिनों की छुट्टियों के बाद आज ही स्कूल खुले थे।