{"_id":"68c1b3d7e9b69615610badd9","slug":"deadly-attack-on-former-dsp-and-two-inspectors-lodged-in-patiala-jail-serious-patiala-news-c-284-1-ptl1001-9400-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Patiala News: पटियाला जेल में बंद पूर्व डीएसपी और दो इंस्पेक्टरों पर जानलेवा हमला, गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Patiala News: पटियाला जेल में बंद पूर्व डीएसपी और दो इंस्पेक्टरों पर जानलेवा हमला, गंभीर
विज्ञापन

विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
पटियाला। पटियाला की सेंट्रल जेल में सजायाफ्ता पूर्व डीएसपी व दो इंस्पेक्टरों पर रॉड के साथ जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया है। इस हमले में तीन पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनको पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घायलों में से एक इंस्पेक्टर की हालत नाजुक है। जिनको आईसीयू में दाखिल करवाया गया है।
एसपी (सिटी) पलविंदर सिंह चीमा ने इसकी पुष्टि करते बताया कि इस वारदात को शिव सेना नेता सुधीर सूरी की हत्या केस में जेल में बंद आरोपी ने अंजाम दिया है। पुलिस की ओर से मामले की अभी जांच की जा रही है। घायलों में पूर्व डीएसपी गुरबचन सिंह और पूर्व इंस्पेक्टर सूबा सिंह व इंद्रजीत सिंह शामिल हैं। इनमें से सूबा सिंह आईसीयू में दाखिल हैं। जानकारी के मुताबिक आरोपी संदीप सिंह को हाल ही में उक्त पूर्व पुलिस अधिकारियों के बैरक में बंद किया गया था। जहां आरोपी ने जब मोबाइल का इस्तेमाल किया, तो इसकी सूचना पूर्व पुलिस अधिकारियों ने जेल प्रशासन को दे दी। इससे भड़के आरोपी संदीप सिंह सन्नी ने राड के साथ तीनों पुलिस अधिकारियों पर जानलेवा हमला कर दिया। एसपी (सिटी) के मुताबिक यह वारदात दोपहर करीब एक बजे की है।
इस हमले में तीनों पुलिस अधिकारी गंभीर घायल हो गए, जिन्हें तुरंत राजिंदरा अस्पताल दाखिल कराया गया। खबर लिखे जाने तक पूर्व इंस्पेक्टर सूबा सिंह की हालत नाजुक बनी हुई थी जो आईसीयू में दाखिल हैं। बाकी के दो पुलिस अधिकारी अभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। नवंबर 2022 में अमृतसर में शिव सेना (टकसाली) के नेता सुधीर सूरी की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस केस में पुलिस ने आरोपी संदीप सिंह सन्नी को गिरफ्तार किया था, जो अब पटियाला जेल में बंद है।

Trending Videos
पटियाला। पटियाला की सेंट्रल जेल में सजायाफ्ता पूर्व डीएसपी व दो इंस्पेक्टरों पर रॉड के साथ जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया है। इस हमले में तीन पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनको पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घायलों में से एक इंस्पेक्टर की हालत नाजुक है। जिनको आईसीयू में दाखिल करवाया गया है।
एसपी (सिटी) पलविंदर सिंह चीमा ने इसकी पुष्टि करते बताया कि इस वारदात को शिव सेना नेता सुधीर सूरी की हत्या केस में जेल में बंद आरोपी ने अंजाम दिया है। पुलिस की ओर से मामले की अभी जांच की जा रही है। घायलों में पूर्व डीएसपी गुरबचन सिंह और पूर्व इंस्पेक्टर सूबा सिंह व इंद्रजीत सिंह शामिल हैं। इनमें से सूबा सिंह आईसीयू में दाखिल हैं। जानकारी के मुताबिक आरोपी संदीप सिंह को हाल ही में उक्त पूर्व पुलिस अधिकारियों के बैरक में बंद किया गया था। जहां आरोपी ने जब मोबाइल का इस्तेमाल किया, तो इसकी सूचना पूर्व पुलिस अधिकारियों ने जेल प्रशासन को दे दी। इससे भड़के आरोपी संदीप सिंह सन्नी ने राड के साथ तीनों पुलिस अधिकारियों पर जानलेवा हमला कर दिया। एसपी (सिटी) के मुताबिक यह वारदात दोपहर करीब एक बजे की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस हमले में तीनों पुलिस अधिकारी गंभीर घायल हो गए, जिन्हें तुरंत राजिंदरा अस्पताल दाखिल कराया गया। खबर लिखे जाने तक पूर्व इंस्पेक्टर सूबा सिंह की हालत नाजुक बनी हुई थी जो आईसीयू में दाखिल हैं। बाकी के दो पुलिस अधिकारी अभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। नवंबर 2022 में अमृतसर में शिव सेना (टकसाली) के नेता सुधीर सूरी की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस केस में पुलिस ने आरोपी संदीप सिंह सन्नी को गिरफ्तार किया था, जो अब पटियाला जेल में बंद है।