PRTC Bus Accident: पटियाला में हादसा, 52 सीटर बस में ठूंस-ठूंस कर भरी थी 130 सवारियां, मची चीख-पुकार, कई घायल
पंजाब के पटियाला में वीरवार को पीआरटीसी बस हादसे का शिकार हो गई। 52 सीटर बस में ठूंस-ठूंस कर 132 यात्रियों को चढ़ाया गया था। बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पड़ों से जा टकराई। हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं।

विस्तार

हैरानी की बात है कि 52 सीटर बस में 130 यात्री सफर कर रहे थे। यात्रियों से खचाखच भरी बस में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पेड़ से टकराने के बाद बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। पेड़ की एक बड़ी टहनी बस के अंदर तक घुस गई। जिससे बस में सवार कई लोग जख्मी हुए हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि बस में सवार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची है।

नाभा के गांव फरीदपुर में वीरवार सुबह पीआरटीसी की एक बस बेकाबू होकर एक पेड़ से जा टकराई। जानकारी के मुताबिक 52 सीटर बस में 130 से ज्यादा यात्री सवार थे। ओवरलोडिंग के कारण चालक बस से संतुलन खो बैठा और बस विशालकाय पेड़ से जा टकराई। बस की टक्कर से पेड़ भी टूट गया और एक बड़ी टहनी टूटकर बस के अंदर घुस गई। सवारियों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिन्होंने मशक्कत के बाद यात्रियों को बस से बाहर निकाला और विभिन्न अस्पतालों में पहुंचाया। बताया जा रहा है कि हादसे में बस के चालक, ड्राइवर समेत 15 सवारियों घायल हुई हैं। बस में ज्यादातर स्कूलों व कॉलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स थे।

वीरवार सुबह जब पीआरटीसी की बस लगभग 140 सवारियों को लेकर मल्लेवाल से पटियाला आ रही थी, तो बस अनियंत्रित होकर गलत साइड पर जाकर एक बड़े पेड़ से टकरा गई। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने यात्रियों को बड़ी मुश्किल से बस से बाहर निकाला और इलाज के लिए विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि लगभग 15 यात्री घायल हुए हैं। इनमें बस कंडक्टर और ड्राइवर की टांगें टूट गई हैं। वहीं एक लड़की का चूल्हा टूटने की जानकारी सामने आ रही है। बाकी यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
इस मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि जब बस दुर्घटनाग्रस्त हुई तो सभी मौके पर पहुंचे, क्योंकि एक जोरदार धमाका हुआ था। जब आकर देखा कि बस के ऊपर एक पेड़ गिर गया था और बस में चीख-पुकार मची हुई थी। बड़ी मुश्किल से यात्रियों को बस से बाहर निकाला और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में पहुंचाया।