{"_id":"68c2c4eed1f55421a609bb56","slug":"overspeeding-car-hit-people-on-rajpura-patiala-highway-three-died-on-the-spot-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"राजपुरा-पटियाला हाईवे पर मौत का तांडव: कार की स्पीड 100 से ज्यादा... पैदल जा रहे लोगों को उड़ाया, तीन की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राजपुरा-पटियाला हाईवे पर मौत का तांडव: कार की स्पीड 100 से ज्यादा... पैदल जा रहे लोगों को उड़ाया, तीन की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, राजपुरा (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 11 Sep 2025 06:47 PM IST
विज्ञापन
सार
राजपुरा-पटियाला हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में 13 साल की मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई। तेजरफ्तार कार ने पैदल जा रहे लोगों को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

क्षतिग्रस्त कार।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पटियाला के राजपुरा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। राजपुरा-पटियाला रोड पर वीरवार सुबह हुए भयानक सड़क हादसे ने तीन जिंदगियां लील ली। चूना भट्टी के सामने तेज रफ्तार कार ने दादी और पोती समेत तीन लोगों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पटियाला रेफर किया गया है।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर-16 की निवासी यशोदा देवी (60) अपनी पोती अनन्या (13) और पोते बीर (12) के साथ सुबह सब्जी मंडी जा रही थी। इसी दौरान उनके पीछे गणेश कॉलोनी के रहने वाले प्रदीप ऋषिदेव (45) भी आ रहे थे। जैसे ही वे गणेश कॉलोनी से पटियाला रोड पर पहुंचे तभी पटियाला की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि यशोदा देवी, उनकी पोती अनन्या और प्रदीप ऋषिदेव कई फीट हवा में उछलकर दूर जा गिरे। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में यशोदा देवी का पोता बीर गंभीर रूप से घायल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी कार चालक गाड़ी को 100 की स्पीड से दौड़ा रहा था। रफ्तार ज्यादा होने की वजह से चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार भी पलट गई। कार चालक अखिल कश्यप भी घायल हुआ है। वहीं कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजपुरा के सिविल अस्पताल भेजा। वहीं, घायल हुए बीर और कार चालक अखिल कश्यप को तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें चंडीगढ़ के सेक्टर-32 अस्पताल रेफर कर दिया गया।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस मामले पर जांच अधिकारी जगदीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने कार चालक अखिल कश्यप के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद से इलाके में शोक की लहर है। यशोदा देवी और अनन्या की मौत से उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है, जबकि प्रदीप ऋषिदेव के परिवार का भी रो-रोकर बुरा हाल है।