{"_id":"68c4eca949deec89670e910c","slug":"ultimatum-to-mla-harmeet-pathan-majra-to-vacate-government-bungalow-absconding-in-misdeed-case-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Patiala: विधायक हरमीत पठानमाजरा को सरकारी कोठी खाली करने का अल्टीमेटम, दुष्कर्म मामले में चल रहे हैं फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Patiala: विधायक हरमीत पठानमाजरा को सरकारी कोठी खाली करने का अल्टीमेटम, दुष्कर्म मामले में चल रहे हैं फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sat, 13 Sep 2025 09:31 AM IST
विज्ञापन
सार
विधायक पर आरोप लगाया गया है कि सरकारी आवास का इस्तेमाल सरकार विरोधी गतिविधियों के लिए किया जा रहा है। उनके वकील ने कहा कि आम तौर पर सरकारी आवास को खाली करने के लिए 30 दिनों का समय दिया जाता है। लेकिन विधायक पठानमाजरा के केस में कोई समय नहीं दिया जा रहा है।

सीएम मान के साथ हरमीत सिंह पठानमाजरा
- फोटो : फाइल
विज्ञापन
विस्तार
दुष्कर्म के केस में फंसे सनौर से आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सरकार की ओर से फरार चल रहे पठानमाजरा की पत्नी सिमरनजोत कौर को पटियाला के भूपिंदर नगर स्थित सरकारी कोठी को खाली करने का नोटिस जारी किया गया है।

Trending Videos
इसके खिलाफ पठानमाजरा की ओर से अदालत में दायर की गई याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। वकील सिमरनप्रीत सग्गू ने बताया कि अदालत के सामने दलील रखी गई है कि सरकार की ओर से विधायक को अलाॅट की गई सरकारी कोठी को खाली कराने के लिए गलत प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही कहा गया है कि अगर विधायक की तरफ किराया पेंडिंग है, तो बताया जाए, तुरंत इसे अदा कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Flood in Punjab: पंजाब में दरियाओं का उफान थमा, पौंग बांध से निकासी में बढ़ोतरी; घरों को लाैटने लगे लोग
वकील ने बताया कि आम तौर पर सरकारी आवास को खाली करने के लिए 30 दिनों का समय दिया जाता है। लेकिन विधायक पठानमाजरा के केस में कोई समय नहीं दिया जा रहा है। विधायक पर आरोप लगाया गया है कि सरकारी आवास का इस्तेमाल सरकार विरोधी गतिविधियों के लिए किया जा रहा है। वकील ने बताया कि अब इस मामले में अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी।
दुष्कर्म केस में फरार हैं पठानमाजरा
गौरतलब है कि जीरकपुर की महिला गुरप्रीत कौर की शिकायत पर पठानमाजरा के खिलाफ पटियाला के थाना सिविल लाइन में दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया था। महिला ने आरोप लगाया था कि विधायक ने उसे तलाकशुदा होने का झांसा देकर दूसरी शादी की। जिसके बाद उसका यौन शोषण किया गया और मारपीट भी की गई। इसके बाद दो सितंबर की सुबह को हरियाणा के गांव डबरी से पठानमाजरा फरार हो गया था।